खुले या नाकारा बोरवेल अथवा ट्यूबवेल से लगातार हो रहे हादसे, अलर्ट मोड पर सिरोही जिला प्रशासन

सिरोही जिले में खुले या नाकारा बोरवेल अथवा ट्यूबवेल से लगातार हो रहे हादसों के बाद सिरोही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस मामले में सिरोही के अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला ने जिले के संबंधित अधिकारियों को ऐसे बोरवेल और ट्यूबवेल को तत्काल बंद करवाकर आगामी एक हफ्ते में पालना रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।

इस मामले में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दिनेशराय सापेला ने जिले के संबंधित अधिकारियों को जिले में खुले बोरवेल एवं ट्यूबवेल का पता लगाकर इन्हें बंद करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी मालिक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने तथा इस पर होने वाले समस्त खर्चे की वसूली भी करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें भविष्य में जिले में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा मानवीय श्रम एवं संसाधनों का अपव्यय न हो, इस संबंध में निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए बोरवेल और ट्यूबवेल व खुले कुओं को बंद करने की ठोस कार्रवाई करने तथा एक सप्ताह में पालना रिपोर्ट भिजवाने के लिए पाबंद किया गया है।

प्रदेश में लगातार हो रहे हादसों पर जताई चिंता
इसमें बीते कई वर्षों से राजस्थान में नाकारा बोरवेल एवं ट्यूबवेल में छोटे बच्चों के गिरने की कई घटनाएं घटित हुई हैं। ऐसी घटनाओं में स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा सूचना प्राप्त होने पर बोरवेल में फंसे हुए बच्चों को बाहर निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जाते हैं। चूंकि राज्य आपदा प्रतिसाद बल (एसडीआरएफ) राज्य में इस प्रकार की घटनाओं की सूचना मिलने पर प्रथमतः घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करता है तथा विगत कई घटनाओं में बच्चों को बोरवेल से जीवित एवं सकुशल रेस्क्यू कर बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

आपातकालीन परिस्थितियों में इन नंबरों पर करें संपर्क
भविष्य में राज्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो तथा मानवीय श्रम एवं संसाधनों का अपव्यय न हो, इसके लिए राज्य स्तर पर हेल्प लाइन की स्थापना की गई है।

टेलीफोन नंबर 0141-2759903 (एसडीआरएफ कंट्रोल रूम, जयपुर)
मोबाइल नंबर 8764873114 सीयूजी व्हाटसएप नंबर

कमांडेंट राज्य आपदा प्रतिसाद बल राजेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि यदि किसी के क्षेत्र में या उनके आसपास किसी भी स्तर पर खुला या परित्यक्त बोरवेल अथवा ट्यूबवेल दिखाई दे तो तुरंत दिए गए हेल्प लाइन नंबर पर सूचित करें तथा मौके फोटोग्राफ्स मय स्थान का विवरण अंकित करते हुए भेजें। एसडीआरएफ द्वारा इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को सूचित कर ऐसे ट्यूबवेल को बंद करवाने की तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button