जब लाइव शो के दौरान एंकर के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, वहाँ पर बैठे लोगों के उड़ गये होश…

कई बार कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से आपको न चाहते हुए भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है| कुछ ऐसा ही लाइव शो के चलते एक महिला एंकर के साथ हुआ| टीवी पर शो होस्ट कर रही एक महिला एंकर के साथ ऐसी घटना हो गई जिससे वो भरी सभा के सामने शर्मिंदा हो गई |ये पूरी घटना देख लाइव बैठी ऑडियंस भी हैरान रह गई एंकर को जब अपनी गलती का अंदाजा हुआ तो वो अपना चेहरा छिपाने लगी| किसी भी शो होस्ट करते समय एंकर को काफी सावधानी बरतनी होती है। खासतौर पर अगर लाइव प्रोग्राम हो तो एंकर का काम और कठिन हो जाता है| रोमानिया में एक टीवी प्रोग्राम की शूटिंग चल रही थी| सबकुछ ठीक चल रहा था कि तभी अचानक होस्ट कर रही दो एंकरों में से एक अपनी ड्रेस ऊपर-नीचे करने लगी|जरा सोचिये अगर लाइव बैठी ऑडियंस के सामने जब मजबूरन ड्रेस उठानी पड़ जाए, तो भला कौन शर्मिंदा नहीं होगा|ये था पूरा मामला…

चिल्लाते हुए उठा लिया गाउन

हुआ यूं कि रोमानिया में एक टीवी कार्यक्रम की शूटिंग चल रही थी। इस रियलिटी शो को दो महिला एंकर मिलकर होस्ट कर रहीं थीं। दोनों आराम से अपना काम कर रहीं थीं कि अचानाक उनमें से एक चिल्ला पड़ी। Illinca Vandici ने चिल्लाते हुए तुरंत अपना गाउन उठा लिया।

विडियो: इस लड़की ने सरेआम खोल दिया अपना गाउन और फिर करने लगी ये सब, देखने वाले हुए शर्म से पानी-पानी

फटी रह गईं लोगों की आंखें

वो आगे-पीछे घुम कर चिल्लाने लगी और बार-बार अपनी पैंटी में देखने लगी। Illinca को लगा कि उनके कपड़ों में एक मकड़ी घुस गई है। वो काफी ज्यादा घबरा गईं और सभी के सामने अपने पैंटी चेक करने लगीं। वो बिल्कुल भूल चुकीं थीं कि वो लाइव ऑडियंस के सामने हैं। उनके साथ शो होस्ट कर रही एंकर भी फटी आंखों से उन्हें देखती रही।

मदद को दौड़ा आया एक लड़का

तभी वहीं काउच पर बैठा एक शख्स उठकर गया और Illinca की मदद करने लगा। उसने Illinca का गाउन उठाकर देखने की कोशिश की कहीं वाकई में मकड़ी तो नहीं घुस गई है। उसकी मदद देख वहां मौजूद लोग और हैरान रह गए। ऐसी मदद वो भी सभी लोगों के सामने||| बाप रे|

शर्म से छिपाने लगीं चेहरा

जब Illinca को यकीन हुआ कि कोई मकड़ी नहीं है तो उन्होंने अपना सामान उठाया और कैमरे को फेस किया। हालांकि Illinca को ये सब मजबूरी में करना पड़ा लेकिन वो इतनी शर्मिंदगी महसूस कर रहीं थीं कि कैमरा फेस करते वक्त उन्होंने अपना चेहरा ही छिपा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button