जब नशे में बॉलीवुड के इन स्टार्स ने की ऐसी हरकत, देखने वाले भी हुए सन्न, आप भी देखिए…

आपने अक्सर सेलब्रिटीज को परदे पर किसी शो में या फिर मॉडलिंग करते देखा होगा और उस दौरान वे काफी सझ धज कर रहते हैं ।लेकिन क्या आप को मालूम ये सितारे पार्टी करते हैं और ड्रिंक भी करते हैं और उसके बाद उनका चेरा केसा दिखाई पड़ता हैं ?उस दौरान कैसे होते हैं उनके कपडे ? अगर नहीं जानते तो आईये आज आप को हम बता देते हैं ।

शाहरूख खान

बॉलीवुड के किंग शारुख खान को जब ज्यादा ड्रिंक कर लेते हैं तब उन्हें कुछ पता नहीं चलता ।बतया जाता हैं जब आईपीएल के दौरान शाहरुख़ खान की गार्ड से बेहेस हुई थी उस दौरान भी ड्रिंक किये हुए थे इसके अलावा भी शाहरुख़ को काफी पार्टी में ड्रिंक की हालत में देखा गया हैं ।

संजय दत्त

संजय दत्त ने एक बार रणवीर कपूर की पार्टी में इतनी ज्यादा ड्रिंक कर्ली थी के वह खड़े भी नहीं हो पा रहे थे और उस दौरान वह मौजूद गॉर्डस ने उन्हें कार तक छोड़ा ।संजय की ये तस्वीरें भी कैमरे में कैद हो गयी थी ।

अमिषा पटेल

एक पार्टी के दौरान अमीषा भी काफी सारी ड्रिंक की ग्लास पीती हुई देखि गयी थी इनकी भी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गयी थी ।

‘पद्मावती’ के गानों पर मानुषी छिल्लर ने लगाए ठुमके, VIDEO हो रहा वायरल

सुजैन खान

एक्टर ऋतिक रौशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान दीपिका पादुकोण की एक पार्टी में इतनी शराब पी ली थी कि वो खुद को संभाल नहीं पा रही थी। दीपिका ने यह पार्टी फिल्म ‘कॉकटेल’ की सफलता के बाद दिया था।

सोनम कपूर

सोनम ने एक प्राइवेट पार्टी में कुछ ज्यादा ही नशा कर लिया और उस दौरान उनके कुछ दोस्त भी उनके साथ थे गौर करने की बात तो ये हैं की सोनम के दोस्तों ने ही उनकी तस्वीरें वायरल करदी थी ।

सलमान खान

सलमान खान की नशे में कई कहानियां आपने सुनी होगी। लेकिन एक बार कैमरे ने उनको नशे में कैद कर लिया। इस तस्वीर में वो मनीषा कोइराला के साथ दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे से लग रहा है कि वो ज्यादा ड्रिंक की हैं।

मनीषा कोइराला

खबरों की माने तो इनके बारे में बतया जाता हैं की मनीषा को शराब की लत लगी हुई हैं और वह कैंसर से भी पीड़ित हैं ।वर्सोवा में एक पार्टी में मनीषा की एक तस्वीर वायरल हुई जिसमे उन्होंने इतनी ज्यादा ड्रिंक कर्ली थी के उन्हें उलटी होने लग गयी थी ।

रणवीर कपूर

रणवीर कपूर ने एक पार्टी से फ्री होने के बाद जब घर जा रहे थे उस दौरान उन्होंने एक कैमरा मेन में बहुत बुरा बर्ताव किया था जिसके बाद काफी हंगामे हुए थे ।

करीना कपूर

एक्ट्रेस करीना कपूर की ड्रिंक के बाद कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कभी वो कार में बैठी दिखाई देती है और उनकी आंखें लाल दिखती है तो कभी अपने पति सैफ अली खान का हाथ पकड़ घर से निकलते हुए कैमरे में कैद हुई है।

दीपिका पादुकोण

दीपिका की इस तस्वीर में उनके साथ मलाइका और एक एक्ट्रेस हैं तस्वीर में आप देख सकते हैं की तीनो की आँखों काफी लाल हो रखी हैं और वे नशे की हालत में ही हैं ।

ऋतिक रौशन

इस तस्वीर में ऋतिक रौशन एक्ट्रेस अमिषा पटेल के साथ दिख रहे हैं। लेकिन वो पूरी तरह से होशो-हवास में नहीं हैं। उनकी आंखें बता रही हैं कि वो खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button