बेटा पैदा होते ही बेचने लगी मां, फेसबुक पर ढूंढ रही थी खरीददार, हैरान कर देगी वजह
कहा जाता है कि मां को अपने बच्चे से जितना प्रेम होता है, उसकी कोई तुलना ही नहीं होती. बच्चे के जन्म लेते ही मां को उससे इतना लगाव हो जाता है कि वो पलभर ही बच्चे से दूर रहना नहीं चाहती. हालांकि हर मां ऐसी नहीं होती, आज हम आपको एक ऐसी मां के बारे में बताएंगे, जिसने अपने दुधमुंहे बच्चे को बेचने के लिए बोली लगा दी, वो भी तो सोशल मीडिया पर.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक जुनिपर ब्रायसन नाम की एक महिला ने अपने बेटे को जन्म देने के कुछ घंटे बाद ही उसे बेचने के लिए फेसबुक पर बोली लगा दी. उस मासूम को पता भी नहीं था कि उसके साथ क्या हो रहा है. आप ये पूरा वाक्या सुनेंगे तो आपको पहली बार तो यकीन ही नहीं होगा कि कोई मां अपने बच्चे के साथ ऐसा कर सकती है!
पैदा होते ही बच्चे को बेचने चली मां
अमेरिका के टेक्सस में रहने वाली जुनिपर ब्रायसन की उम्र सिर्फ 21 साल है. उसने हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद मां जहां उसे निहारते हुए नहीं थकती, वहीं ब्रायसने अपने बेटे की एक फोटो खींची और फेसबुक पर इसे गोद लेने की अपील लिख दी. उसने पोस्ट में लिखा- ‘जन्म देने वाली मां, गोद लेने वाले मां-बाप ढूंढ रही है.’ उसने साथ ही लिखा कि जो भी बच्चे को गोद लेगा, वो खुद उसके पास जाएगी क्योंकि वो नहीं चाहती कि बच्चा सरकार निगरानी में जाए. बात इतनी ही नहीं थी, उसने ये भी लिखा कि वो बच्चे के बदले पैसे चाहती है. उसके मुताबिक वो एक अपार्टमेंट में शिफ्ट होकर नौकरी करना चाहती है या फिर उसे घर का डाउन पेमेंट मिल जाए. उसे कार भी दी जा सकती है, जिससे वो डिलीवरी का काम करके पैसे कमा सके. इसमें कुछ भी गलत नहीं है.
आखिर क्यों उठाया ऐसा कदम?
ब्रायसन की इस अपील पर कुल 7 परिवारों ने बच्चे को गोद लेने की इच्छा ज़ाहिर की. एक परिवार तो 300 मील से चलकर बच्चे को लेने आ रहा था, लेकिन जुनिपर ने उनसे इतने पैसे मांगे कि उन्हें वापस लौटना पड़ गया. बाद में पता चला कि ब्रायसन के बच्चे को जन्म के पहले से ही वेंडी विलियम्स नाम की स्थानीय महिला गोद लेना चाहती थी. वो लेबर पेन के दौरान उसे अस्पताल भी ले गई थी और उसके साथ रही. वो बच्चे को कानूनी तौर पर अपने साथ रखना चाहती थी. इसी बीच उसे फेसबुक पेज से अजीबोगरीब मैसेज आने लगे. जब उसने ब्रायसन से इस बारे में पूछा तो उसने विलियम्स को अस्पताल से निकलवा दिया. विलियम्स ने ये सब देखकर ही चाइल्ड प्रोटेक्शन सर्विस को फोन करके बच्चा बेचने के जानकारी दी.