बेटा बना दूल्हा, तो पिता ने किराये पर लिया प्लेन, दुल्हन के घर पर करवा दी नोटों की बारिश!
पाकिस्तान कर्ज में डूबता जा रहा है, लोगों के पास पेट भरने को पैसे नहीं हैं और सामान भी हद से ज्यादा महंगे होते जा रहे हैं, पर लोग दिखावा करने से वहां बाज नहीं आते. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी दूल्हे के पिता की खबर सुर्खियों में है. वो इसलिए क्योंकि जब बेटा दूल्हा बना, तो पिता इतना ज्यादा उत्साहित हो गया कि उसने एक प्लेन बुक कर लिया और फिर दुल्हन (Groom’s father shower cash over Bride’s house) के घर पर नोटों की बारिश करवा दी! ये देखकर सोशल मीडिया पर लोग हैरान हो गए, हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि ये हरकत दूल्हे के पिता की ही थी या नहीं.
ट्विटर अकाउंट @amalqa_ पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक प्लेन हवा में उड़ रहा है और ऊपर जाकर नोटों की बारिश करने लगता है. दरअसल, ये बारिश एक दूल्हे के पिता ने करवाई है. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में एक दूल्हे का पिता, बेटे की शादी में इतना उत्साहित हुआ कि उसने लाखों रुपये प्लेन से दुल्हन के घर के ऊपर उड़वाए.