…जब सीम योगी ने आधी रात जाकर मौके पर लिया ‘विकास’ का जायजा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कई परियोजनाओं का निरीक्षण किया. अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान रविवार रात को योगी कचहरी सर्किट हाउस से वाराणसी- बाबतपुर रिंग रोड संदहा पहुंचे. यहा उन्होंने रिंग रोड का निरीक्षण किया और फिर रामनगर निर्माणाधीन बंदरगाह पहुंच कर उसका निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा- निर्देश भी दिया.
रात्रि भ्रमण के दौरान मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा देश का पहला मल्टी मॉडल हब इनलैंड वॉटर-वे के काशी को दिया जा रहा है. यह अपने आप में एक अद्भुत कार्य है. सैकड़ों वर्षों से जिस कार्य की तलाश थी, जिस बात को लेकर लोग उत्सुक थे कि क्या जल मार्ग से भी हम यातायात की सुविधा को या माल परिवहन की व्यवस्था को और सुगम बना सकते हैं, वो अब पूरी होने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी की दूरदृष्टि के कारण यह काशी में ऐसा होने जा रहा है. यानी काशी अब केवल सांस्कृतिक और आध्यात्मिक नगरी ही नहीं होगी, बल्कि हर प्रकार के यातायात के लिए भी होगी.
जल मार्ग से होगी धन और समय की बचत





