पिंटू और उसके पड़ोसी की तकरार सुनकर, हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे आप

राजू बिजली की दुकान पर गया और दुकान वाले से बोला- दो काले बल्ब देना

दुकान वाला- काले बल्ब का क्या करोगे?

गप्पू- यार, दिन में अंधेरा कर के सोने का मजा ही कुछ और है।

पिंटू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।

पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?

पिंटू- 20 हजार रुपये प्रति माह।

पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं।

पिंटू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं।

चिंटू अपने दोस्त से- एतवार के दिन काम करने वालों को स्वर्ग नहीं मिलता,

दोस्त- अरे, पुलिस वाले भी तो इतवार को काम करते हैं, क्या वो स्वर्ग नहीं जाते फिर?

चिंटू- नहीं, क्योंकि वहां पुलिस की जरूरत नहीं होती।

Back to top button