‘बच्चों ने पढ़ लिया तो…’, घर के दरवाजे पर पड़ोसी चिपका गया नोट, लिखी ऐसी बात

अक्सर कहा जाता है कि आप अपने रिश्तेदारों से तो पीछा छुड़ा सकते हैं, पर अपने पड़ोसियों से नहीं. ऐसे में कई बार लोगों को पड़ोसियों से तकलीफ तो होती है पर वो कुछ कर नहीं पाते. हालांकि, एक पड़ोसी ने कर के दिखा दिया. उसने अपने बगल में रहने वाले आदमी को समझाने के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. उसने घर के दरवाजे पर एक नोट चिपका दिया, जिसमें ऐसी बातें लिखीं कि उसे पढ़कर शख्स के होश उड़ गए.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट के एक ग्रुप r/CasualUK पर एक यूजर ने फोटो शेयर की है जो उसके घर के दरवाजे की है. दरवाजे पर किसी ने एक कागज चिपका दिया जिसमें उस व्यक्ति ने अपना गुस्सा जाहिर किया था. उसने अभद्र बातें लिखी थीं जिसे पढ़कर यूजर को भी खराब महसूस हुआ, इस वजह से उसने फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. उसने लिखा- “मेरे फ्लैट के बाहर के मुख्य द्वार पर किसी ने गाली देते हुए ये नोट चिपकाया. फ्लैट्स में कई बच्चे भी रहते हैं जो पढ़ सकते हैं, उन्होंने अगर पढ़ लिया तो…ये कैसा आदमी है!”
दरवाजे पर चिपकाया नोट
इस नोट पर लिखा है कि अगर उस आदमी ने अपने सिगरेट के बट को उसकी कार में डालना नहीं बंद किया तो वो उसके दांत तोड़ देगा और उसे खिला देगा. आगे उसने लिखा कि उसके द्वारा फैलाई गई गंदगी से होते हुए उसकी बेटी को रोज चलकर जाना पड़ता है. यहां स्पष्ट रूप से नहीं समझ आ रहा है कि किस बारे में बात हो रही है. या तो शख्स सिगरेट के बट फैला रहा है या फिर कोई दूसरी चीज, जिसकी वजह से उस आदमी और उसकी बेटी को असुविधा हो रही है.