लड़के ने शारीरिक संबंध बनाते समय पकड़ा लड़की का ये पार्ट, अदालत ने दी 5 साल तक की कड़ी सजा

शारीरिक संबंध बनाना सुखी जीवन के लिए काफी महत्तपूर्ण हैं. शारीरिक संबंध बनाना शरीर के की जरुरत को ही पूरा नहीं करता बल्कि आपके जीवनसाथी के बीच प्यार बढ़ाने में भी बरकरार रखता है।यदि आपके जीवन में काफी तनाव है तो आप अपने पार्टनर के साथ संबंध बनाकर उसे दूर कर सकते हैं।
आपको बता दे कि एक ऐसा मामला सामने है जिसमें एक युवक को अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना पड़ा महंगा, जी हां यह मामला यूके का है जिसमें 37 साल के मेडिकल ग्रैजुएट फिलिप क्वीरी का नाम 5 साल के लिए सेक्स ऑफेंडर्स की लिस्ट में डाल दिया गया है।वकील के आदेश अनुसार कहा गया है कि फिलिप का मेडिकल करियर बर्बाद हो जाएगा.
फिलिप को मुकदमे में जुर्माने के तौर पर 2,000 पाउंड (करीब 1,70,000 रुपये) तक भरने होंगे , साथ ही कोर्ट ने कहा है कि , फिलिप पीड़ित युवती से 5 साल तक के लिए नहीं मिल पाएंगे।अदालत ने फिलिप को 180 घंटे तक सामाजिक सेवा करने का भी हुक्म दिया है।
इसे भी पढ़े: अगर आपको भी बिना डाउनलोड किए देखनी है HD मूवीज, तो अपनाएं ये टिप्स
दरअसल द टेलिग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलिप डेटिंग ऐप टिंडर की एक युवती के साथ उनकी दूसरी डेेट थी. इस दौरान वह उस युवती के साथ संभोग करना चाहता था, तभी फिलिप ने युवती के सहमति के अनुसार शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन इस दौरान फिलीप ने कुछ ऐसी हरकतें की थी जिसमें युवती की सहमति नहीं थी। जिसके बाद युवती ने कोर्ट में जाकर फिलिप पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह संभोग करते वक्त मुझपर पर हावी हो गया था। मेरे मना करने पर फिलिप मेरी ब्रेस्ट को जोर से पकड़ता रहा जिस वजह से उसको काफी तकलीफ हुई और वह दर्द से रो पड़ी थी।