जब फौजी ड्यूटी से घर आया तो पत्नी मिली गर्भवती, उसके बाद जो हुआ यकीन नही करोगे आप

आज हम आपको एक ऐसे जवान की खबर से रूबरू करवाने वाले है, जिसके बारे में जान कर आप भी हैरान रह जायेंगे. बता दे कि इस जवान का नाम आकाश सिंह चंदेल था. जिसकी उम्र बाइस साल थी. गौरतलब है कि आकाश की हाल ही में निकिता नाम की एक लड़की से शादी हुई थी. जी हां दरअसल आकाश शादी के बाद से ही ड्यूटी पर तैनात था. ऐसे में जब वो ड्यूटी से छुट्टी लेकर घर आया, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी प्रेग्नेंट है. जिसके चलते उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा. ऐसे में इस मुद्दे को लेकर दोनों में काफी लम्बी बहस छिड़ गई. बता दे कि बहस बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुँच गई.

इसी हाथापाई के दौरान आकाश ने अपनी पत्नी निकिता का तार से गला घोंट दिया. जिसके चलते निकिता की मौके पर ही मौत हो गई. वही आकाश अपने घर टूटने का दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाया और एक हत्या का बोझ उसे अंदर ही अंदर सता रहा था. जिसके कारण वो शराब पीने चला गया. जी हां गांव वालो के अनुसार आकाश शराब पीने के बाद जगह जगह घूम रहा था. यहाँ तक कि जब गांव वालो ने उससे बात करनी चाही, तब उसने कोई जवाब भी नहीं दिया. मगर अफ़सोस कि एक हत्या के बोझ को वो ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने भी ट्रैन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी.

जिसके चलते आकाश और निकिता के घर में सन्नाटा छा गया और अब दोनों के परिवार एक दूसरे को दोष दे रहे है.. वही पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दे कि फ़िलहाल दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा या नहीं या उसमे अभी और देर लगेगी, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. मगर ये जरूर तय है कि ये घटना वास्तव में अंदर तक झकझोर देने वाली है. अब इसमें तो कोई शक नहीं कि अगर पुरुष और स्त्री के रिश्ते में भरोसा और वफादारी न हो, तो हर रिश्ते का यही अंजाम होता है.

जी हां भले ही हर रिश्ते का अंजाम इतना बुरा न होता हो, लेकिन उनका रिश्ता टूट जरूर जाता है. इसलिए ये जरुरी है कि आप अपने पार्टनर पर न केवल यकीन करे, बल्कि उसे समझने की भी कोशिश करे. बरहलाल इस घटना के बाद हम तो यही कहेगे, कि भले ही कुछ भी हो, लेकिन किसी रिश्ते का इतना बुरा अंत न हो, जिसके बारे में जान कर इंसान की रूह भी गम में डूब जाए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button