चांदनी चौक से लहंगे की शॉपिंग करते वक्त ऐसे करें सौदा खरा-खरा
यह बात किसी से नहीं छिपी कि चांदनी चौक में सुबह से लेकर शाम तक टूरिस्टों और खरीदारों की भीड़ रहती है। इसका सबसे बड़ा कारण यहां देश के कोने-कोने से लोग स्पेशली शादी की शॉपिंग करने के लिए आते हैं। हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न एक तो यह बाजार 370 साल से ज्यादा पुराना है। वहीं यहां मौजूद दुकानों में हर क्वालिटी का सामान मिलता है। कम शब्दों में कहें तो यह शादी की सभी चीजों के लिए चांदनी चौक वन स्टॉप मार्किट है, जहां दुल्हन-दूल्हे के आउटफिट से लेकर हल्दी-मेहंदी का सामान-कलीरे, साड़ियां सब कुछ बेस्ट प्राइज पर आपको आसानी से मिल जाएगा।
हां, वो बात अलग है कि यहां शॉपिंग करने वालों को मोलभाव की नीति में एक्सपर्ट होना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि ये मार्किट जितना पॉपुलर है। यहां उतना ही लोग ठगी का शिकार भी होते हैं। खासकर शादी के लहंगों में। एक दुकान पर जहां आपको 50000 का लहंगा मिलेगा। वहीं दूसरी दुकान पर वहीं सेम लहंगा आपको 25000 का भी मिल सकता है।
खरीदारी की पहली शर्त
आपको बता दें हर एक शॉप की निगोशिएबल रेंज होती है। ऐसे में हमेशा बेस्ट डील के लिए मोलभाव करने के लिए तैयार रहना चाहिए। हमेशा ध्यान रखें कि आपको अपने बजट से कम कीमत ही दुकानदार को बतानी है। ताकि जब आप अपना आर्टिकल सिलेक्ट कर लें, तो एक फाइनल प्राइज रेंज पर पहुंच सकें।
वो चीज आपके बजट में आसानी से फिट हो जाए और आप प्रोडक्ट के लिए ज्यादा झगड़ा न करें। हमेशा याद रखें कि दुकानदार से हमेशा ही कम कीमत की पेशकश करें और फिर वहां से अपनी बारगेनिंग शुरू करें।
दुकानों के बारे में प्रोपर रिसर्च
आप अपनी प्राइज रेंज के मुताबिक लहंगा और ट्रेडिशनल आउटफिट के लिए चांदनी चौक के बेस्ट ऑउटलेट ऑनलाइन वीडियो में देखकर जाएं। सबसे पहले ऑनलाइन रिसर्च करें और फिर बाजार में एंट्री लें। ऐसा इसलिए क्योंकि अब आप चीजों को कम्पेयर कर सकते हैं और उसी हिसाब से दूसरे स्टोर की कीमतों से तुलना कर सकते हैं।