कार्तिक महीने में कब है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी? नोट करें शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि

प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित पर्व मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाया जाता है। इस शुभ अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है। साथ ही मनोवांछित फल की प्राप्ति के लिए व्रत रखा जाता है। जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साथ ही साधक पर भगवान श्रीकृष्ण की कृपा बरसती है। इसके लिए साधक श्रद्धा भाव से भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करते हैं। आइए, शुभ मुहूर्त एवं योग जानते हैं।

मासिक जन्माष्टमी शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 24 अक्टूबर (अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार) को देर रात 01 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगी और 25 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 58 पर समाप्त होगी। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा निशा काल में होती है। इसके लिए 24 अक्टूबर को मासिक कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।

मासिक जन्माष्टमी शुभ योग
ज्योतिषियों की मानें तो कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर पुष्य नक्षत्र का संयोग बन रहा है। इसके साथ ही साध्य योग, अमृत सिद्धि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग और सर्वार्थ सिद्धि योग के योग बन रहे हैं। इन योग में जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करने से साधक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी।

पंचांग

सूर्योदय – सुबह 06 बजकर 28 मिनट पर

सूर्यास्त – शाम 05 बजकर 42 मिनट पर

चंद्रोदय- रात 11 बजकर 55 मिनट पर

चंद्रास्त- दिन 01 बजकर 25 मिनट पर

ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 04 बजकर 46 मिनट से 05 बजकर 37 मिनट तक

विजय मुहूर्त – दोपहर 01 बजकर 57 मिनट से 02 बजकर 42 मिनट तक

गोधूलि मुहूर्त – शाम 05 बजकर 42 मिनट से 06 बजकर 08 मिनट तक

निशिता मुहूर्त – रात्रि 11 बजकर 40 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तक

Back to top button