अप्रैल में कब है कामदा और वरुथिनी एकादशी?

सनातन शास्त्रों में सभी तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है। इसी प्रकार एकादशी को बेहद खास माना जाता जाता है। इस व्रत को हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी व्रत को करने से साधक को जीवन में सुख-शांति मिलती है। आइए जानते हैं अप्रैल में कौन-सी एकादशी व्रत किया जाएगा?

हर माह के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही सच्चे मन से व्रत करना चाहिए। धार्मिक मान्यता के अनुसार, एकादशी व्रत करने से साधक को जीवन में मार्गदर्शन मिलता है। साथ ही श्रीहरि की कृपा से सभी मुरादें पूरी होती हैं। अब जल्द ही अप्रैल का महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि इस महीने में पड़ने वाली एकादशी की डेट और शुभ मुहूर्त के बारे में।

मार्च एकादशी लिस्ट (March Ekadashi List)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष में कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi 2025 date) व्रत किया जाता है। इस बार यह एकादशी व्रत 08 अप्रैल को है। वहीं, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष में वरूथिनी एकादशी मनाई जाती है। इस बार वरूथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल को है।

कामदा एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Kamada Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)
वैदिक पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 07 अप्रैल को रात 08 बजे से शुरू होगी और तिथि खत्म 08 अप्रैल को रात 09 बजकर 12 मिनट पर होगी। इस प्रकार 08 अप्रैल को कामदा एकादशी व्रत किया जाएगा और 08 अप्रैल को व्रत का पारण किया जाएगा।

कामदा एकादशी 2025 व्रत पारण टाइम (Kamada Ekadashi 025 Vrat Paran Time)
कामदा एकादशी व्रत का पारण करने का टाइम 08 अप्रैल को सुबह 06 बजकर 02 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 34 मिनट तक है। इसके बाद मंदिर या फिर गरीब लोगों में दान जरूर करना चाहिए। इससे साधक को व्रत का पूरा फल मिलता है।

वरूथिनी एकादशी 2025 डेट और शुभ मुहूर्त (Varuthini Ekadashi 2025 Date and Shubh Muhurat)

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 23 अप्रैल को शाम 04 बजकर 43 मिनट से शुरू होगी और 24 अप्रैल को दोपहर 02 बजकर 32 मिनट पर तिथि का समापन होगा। सनातन धर्म में उदया तिथि का अधिक महत्व है। ऐसे में वरूथिनी एकादशी व्रत 24 अप्रैल (Varuthini Ekadashi 2025 Kab hai) को किया जाएगा।

वरूथिनी एकादशी 2025 पारण टाइम (Varuthini Ekadashi 2025 Vrat Paran Time)
वरूथिनी एकादशी व्रत पारण करने का समय 25 अप्रैल को सुबह 05 बजकर 46 मिनट से लेकर सुबह 08 बजकर 23 मिनट तक है।

Back to top button