आईए जानें कब है योगिनी एकादशी व्रत…

 एकादशी तिथि हिंदू धर्म में भगवान विष्णु को समर्पित है। साल में कुल 24 एकादशी तिथियां और इस तरह से हर महीने दो एकादशी आती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को योगिनी एकादशी के नाम से जाना जाता है। अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार योगिनी एकादशी का व्रत जून अथवा जुलाई के महीने में होता है। इस साल योगिनी एकादशी व्रत 14 जून 2023, बुधवार को रखा जाएगा।

योगिनी एकादशी व्रत का महत्व-

वह एकादशी जो निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी के पहले आती है उसे योगिनी एकादशी कहा जाता है। हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, योगिनी एकादशी का व्रत करने से सारे पाप मिट जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि व आनंद की प्राप्ति होती है। योगिनी एकादशी का व्रत करने वाले भक्त को स्वर्गलोक की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि योगिनी एकादशी का व्रत करना 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर है।

योगिनी एकादशी शुभ मुहूर्त 2023-

एकादशी तिथि प्रारम्भ – जून 13, 2023 को 09:28 ए एम बजे
एकादशी तिथि समाप्त – जून 14, 2023 को 08:48 ए एम बजे

योगिनी एकादशी पूजा- विधि

सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत्त हो जाएं।
घर के मंदिर में दीप प्रज्वलित करें।
भगवान विष्णु का गंगा जल से अभिषेक करें।
भगवान विष्णु को पुष्प और तुलसी दल अर्पित करें।
अगर संभव हो तो इस दिन व्रत भी रखें।
भगवान की आरती करें। 
भगवान को भोग लगाएं। इस बात का विशेष ध्यान रखें कि भगवान को सिर्फ सात्विक चीजों का भोग लगाया जाता है। भगवान विष्णु के भोग में तुलसी को जरूर शामिल करें। ऐसा माना जाता है कि बिना तुलसी के भगवान विष्णु भोग ग्रहण नहीं करते हैं। 
इस पावन दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की पूजा भी करें। 
इस दिन भगवान का अधिक से अधिक ध्यान करें।

Back to top button