बॉलीवुड की हसीनाओं के साथ जब फैंस ने की गंदी हरकत, किसी को मारा तमाचा तो किसी के चढ़े ऊपर

कुछ लोग महिलाओं की ख़ूबसूरती देखने के बाद अपना होश खो बैठते हैं, उन्हें ज़रा सा भी अंदाज़ा नहीं होता की वो कर क्या रहे हैं ! बॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी अपने फैंस की इन्ही गंदी हरकतों का शिकार बन चुकी हैं | आनेवाली फिल्म का प्रमोशन हो या कोई सामाजिक काम या फिर किसी इवेंट में शिरकत, ये कुछ ऐसे मौके होते हैं जब उन अभिनेत्रियों को भीड़ में अपने फैंस का सामना करना पड़ता हैं |बॉलीवुड

काफी समय तो लोग इनका साथ देते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी फैंस है जो उन्हें छूकर देखना चाहते हैं लेकिन उनकी इस हरकत से इन अभिनेत्रियों को गहरा सदमा लगता हैं, जो भी हो है तो औरत ही ना ! ऐसी ही कुछ बॉलीवुड की अभिनेत्रियां हैं जो इन हादसों का शिकार हो चुकी हैं |

नौ साल के बाद प्यार में टूटा था दिव्यांका का दिल, फिर विवेक की बनी दुल्हन

आईये देखते हैं

दीपिका पादुकोण 

इन दिनों सबसे ज्यादा विवादों में फांसी हुई हैं दीपिका क्यूंकि इसकी वजह से उनकी आने वाली फिल्म ‘पद्मवती ‘ ।इस फिल्म को लेकर करनी सेना आये दिन दीपिका को धमकाते हुए कह रहे हैं की दीपिका की नाक काट देंगे ,कोई कह रहा हैं जान से मार देंगे ।कुछ समय पहले दीपिका एक दीवाली स्पेशल मैगजीन लांच के मौके पर पहुंची थीं जहाँ एक फैंस ने उन्हें इस कदर छु लिया की दीपिका अपना होश खो बैठी और उस फैन के ऊपर जमकर बरसी |

सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स का ख़िताब जित कर देश का नाम रोशन करने वाली सुष्मिता सेन एक बार किसी ज्वेलरी शॉप की इनॉग्रेशन के लिए गयी थी उस दौरान वह मौजूद उनके काफी सरे फेन्स उनके ऊपर चढ़ गए थे ।सुष्मिता आज भी वो सिन याद करती हैं तो वह काफी सेहम जाती हैं ।

कैटरीना कैफ

अपनीनखुशुरति से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली कैटरीना एक बार फिल्म “तीस मार खां” के प्रमोशन के समय वो छेड़छाड़ का शिकार बन चुकी हैं इतना ही नहीं इसके बाद 2015 में भी केतरिन कोलकाता में दुर्गा पूजा के दौरान छेड़छाड़ का शिकार हुई थी जिसके बाद सलमान खान भी काफी गुस्सा हुए थे ।

सोनाक्षी सिन्हा

फिल्म “वन्स अपॉन ऐ टाइम इन मुंबई दुबारा” के प्रमोशन के दौरान दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को देखकर भीड़ पागल हो गयी | वो सोनाक्षी के बदन को छूने लगे थें, लेकिन अक्षय कुमार ने उन्हें बचा लिया |

बिपाशा बसु

बॉलीवुड की इस हॉट और बोल्ड अभिनेत्री को तो हर कोई चाहता हैं लेकिन एक औरत का बदन कोई सार्वजनिक संपत्ति थोड़ी ने हैं जो हर छुएगा ।कुछ ऐसा ही हुआ बिपासाह बासु के साथ जब वह फिल्म राज के प्रोमशन के लिए अहमदाबाद पहुंची थी ।

ईशा देओल

ईशा देओल भी इस मामले में पीछे नहीं हैं साल 2005 में हुए छेड़छाड़ के शिकार में ईशा ने एक फैन को ज़ोरदार तमाचा लगा दिया था |

गौहर खान

जहाँ बाकी अभिनेत्रियां भीड़ का शिकार हुयी थीं वहीँ गौहर खान को एक रियलिटी शो के दौरान एक शख्श ने तमाचा मार दिया था | उसने कहा की एक मुस्लिम लड़की होने के बावजूद गौहर को इतने छोटे कपडे नहीं पहनने चाहिए |

सोनम कपूर

धनुष और सोनम की फिल्म ‘रांझना ‘ ने बोस ऑफिस पर काफी अछि कमाई की थी और इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक अढ़ाई उम्र के सख्स ने सोनम इस तरिके से छुआ की उनके आँखों में आंसू आगये थे फिर बाद में धनुष ने आकर सोनम को बचा लिया था ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button