जब सब कुछ भूल जाह्नवी मुस्कुराईं तो ईशान खट्टर हुए परेशान, देखें VIDEO

जाह्नवी कपूर अपनी मां के निधन के 13 बाद शूटिंग पर लौटीं। यहां उन्होंने अपने काम पर फोकस किया और एक के बाद एक पर्फेक्ट शॉट देकर सभी को हैरान कर दिया। श्रीदेवी होतीं तो अपनी बेटी के इस डेडिकेशन को देखकर बहुत खुश होतीं।

जाह्नवी डायरेक्टर शशांक से स्माइल करते हुए बात कर रही हैं। वहीं ईशान सीरियस मोड में खड़े यह सोच रहे हैं कि शॉट को कैसे बेहतर किया जाए। पीले सलवार कमीज में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
सभी को लग रहा था कि जाह्नवी को इस सदमे से निकलने में समय लगेगा। लेकिन जाह्नवी ने अपने दुख को सेट पर छिपा लिया। उन्होंने इतने पर्फेक्ट शॉट दिए कि हर कोई उनसे प्रभावित हो गया। हालांकि करण जौहर ने पूरे क्रू से कह रखा है कि कोई जाह्नवी पर किसी तरह का दबाव ना बनाए।
बता दें कि ‘धड़क’ मराठी फिल्म ‘सैराट’ की रीमेक है। यह एक लव स्टोरी है। ‘सैराट’ मराठी सिनेमा में ब्लॉकबस्टर रही थी। फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर हैं। उन्होंने ही जाह्नवी को बड़े लेवल पर लॉन्च करने की तैयारी की है।