कब और कहां होगा आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन?
आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन होने जा रहा है। इस बार यह अवॉर्ड समारोह सिनेमाई जश्न की 25वीं सालगिरह मना रहा है। आइए जानते हैं कब है आयोजन और कैसे बुक की जा सकती है टिकट?
आईफा (IIFA) अवार्ड्स 2025 इस बार सिनेमाई जश्न के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस खास मौके पर आयोजन भी खास होगा। इस अवॉर्ड नाइट में बॉलीवुड के तमाम सितारे एक छत के नीचे एकत्र होते हैं। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स (आईफा) की सिल्वर जुबली दो दिवसीय समारोह में मनाई जाएगी। जानते हैं कहां होगा आयोजन?
कहां होगा आयोजन?
आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर, राजस्थान में होगा। इस बार आईफा डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट में उम्दा प्रदर्शनों को मान्यता देते हुए पहले आईफा डिजिटल अवार्ड्स की शुरुआत करेगा। अवॉर्ड नाइट में डांस होगा, ग्लैमर होगा और होगी ढेर सारी मस्ती।
नोट कर लें तारीख
आईफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन जयपुर में होगा। और तारीखे हैं- 8 और 9 मार्च। आईफा अवॉर्ड्स जयपुर प्रदर्शनी और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किए जाएंगे। आईफा डिजिटल अवार्ड्स 8 मार्च को आयोजित किए जाएंगे। वहीं, आईफा ग्रैंड फिनाले 09 मार्च को होगा, जिसमें मुख्य पुरस्कार समारोह और लाइव प्रदर्शन शामिल होगा।
कौन करेगा होस्ट और कौन देगा प्रस्तुति?
इस साल आईफा अवार्ड्स में होस्ट और परफॉर्मर भी शानदार हैं। करण जौहर और कार्तिक आर्यन आईफा ग्रैंड फिनाले के होस्ट के रूप में अपनी खास उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वहीं, अपारशक्ति खुराना पहले आईफा डिजिटल अवार्ड्स की कमान संभालेंगे। ग्रैंड फिनाले में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान जैसे सितारे मंच पर परफॉर्मेंस देंगे। वहीं, नोरा फतेही आईफा डिजिटल अवार्ड्स 2025 में शानदार परफॉर्मेंस देंगी।
कैसे बुक करें टिकट?
आईफा अवार्ड्स 2025 के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर जोमैटो है और टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं। अवार्ड्स 2025 में उपस्थित लोगों के लिए कई तरह के टिकट विकल्प उपलब्ध हैं। अलग-अलग ब्लॉक के हिसाब से सभी की राशि भी अलग है।