कब और कहां पर देखें Golden Globe Awards 2025?

जल्द ही 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स आयोजित होने वाला है। इवेंट को लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। साल 2024 में हर तरफ अपना परचम लहरा चुकी पायल कपाड़िया की फिल्म को भी गोल्डन ग्लोब में नॉमिनेशन मिला है जो इवेंट में लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने का काम कर रहा है। आप में से कई लोग जानना चाह रहे होंगे कि शो कब और कहां स्ट्रीम होने वाला है। तो आइए जानते हैं।

कब और कहां देखें 82वां गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स?
अवॉर्ड फंक्शन को 6 जनवरी को लायंस गेट प्ले स्ट्रीम किया जाने वाला है जिसका टाइम सुबह 6:30 बजे है। इस बार अवॉर्ड फंक्शन में काफी कुछ खास होने वाला है सिनेमा लवर्स को पसंद आ सकता है। 82 वें गोल्डन ग्लोब को निक्की ग्लेसर होस्ट करने वाली हैं जो अपने मजेदार स्टैंड-अप के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं। उन्होंने आखिरी बार नेटफ्लिक्स के ‘द रोस्ट ऑफ टॉम ब्रैडी’ में परफॉर्मेंस दी थी।

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में कई शोज ने अपनी शानदार कहानी से नॉमिनेशन में अपनी जगह बनाई है। इसमें एमिलिया पेरेज सबसे आगे हैं वह 10 नॉमिनेशन के साथ टॉप पर पहुंची हैं। वहीं ‘द ब्रूटलिस्ट’ ने 7 नॉमिनेट पाए हैं, जबकि सस्पेंस ड्रामा कॉन्क्लेव ने 6 नॉमिनेशन हासिल किए हैं। वहीं 5 नॉमिनेशन के साथ टीवी शो ‘द बियर’ सबसे आगे है।

पायल कपाड़िया की फिल्म से फैंस की उम्मीदें
हॉलीवुड शोज के बीच पायल कपाड़िया की फिल्म ने भारतीय फैंस की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। पायल की कपाड़िया की फिल्म को बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट मोशन पिक्चर में नामांकन मिला है। साथ ही पायल की फिल्म ने 77वें कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रैंड प्रिक्स अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। इस मूवी ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय पर खूब नाम कमाया है। ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट ने गोथम अवार्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार भी जीता था।

क्या है फिल्म की कहानी?
बात करें इस फिल्म के बारे में तो ये एक मलयालम-हिंदी फीचर फिल्म है जिसकी कहानी मुंबई की तीन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें प्रभा और अनु नाम की दो नर्स की कहानी दिखाई गई है। दोनों अपने-अपने रिलेशनशिप में स्ट्रगल कर रही होती हैं। फिल्म में कानी कुश्रुति, दिव्या प्रभा और छाया कदम ने मुख्य भूमिका निभाई है।

Back to top button