साल के अंत तक बंद हो जाएगा WhatsApp, जानें क्यों…

WhatsApp जहां एक के बाद एक नए अपडेट लेकर आ रहा है वहीं पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम्स को सपोर्ट भी बंद कर रहा है। इसी कड़ी में फेसबुक के मालिकाना हक वाली मोबाइल मैसेजिंग ऐप ने कहा है कि इस साल के अंत तक वो विंडोज फोन्स को सपोर्ट बंद कर देगी। इस लिस्ट में विंडोज 10 पर चलने वाले स्मार्टफोन भी शामिल हैं।
कंपनी द्वारा की गई एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया है कि विंडोज के पुराने वर्जन्स में से वर्ष 2016 में WhatsApp सपोर्ट को हटा दिया गया था। अब 31 दिंसबर 2019 तक सभी विंडोज सपोर्ट स्मार्टफोन्स में से WhatsApp सपोर्ट को ड्रॉप कर दिया जाएगा। इसमें विंडोज 10 मोबाइल भी शामिल हैं। कंपनी ने केवल विंडोज फोन ही नहीं बल्कि WhatsApp ने एंड्रॉइड और iOS की एक्सपायरी डेट की भी जानकारी दी है।
Twitter ने शुरू की नई सुविधा, अब रीट्वीट कर पाएंगे…
विंडोज 10 पीसी मिलता रहेगा WhatsApp सपोर्ट
हालांकि, आपको बता दें कि विंडोज 10 पीसी पर WhatsApp सपोर्ट ड्रॉप नहीं किया जाएगा। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि WhatsApp विंडोज 10 का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp UWP ऐप भी डेवेलप किया जा रहा है। इसे रोलआउट कब तक किया जाएगा इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले WhatsApp ने ब्लैकबेरी, नोकिया एस40, नोकिया सिंबियन एस60 के लिए भी सपोर्ट देना बंद कर दिया था।
Android और iOS के इन वर्जन्स पर भी बंद होगा WhatsApp
ब्लॉग पोस्ट में बताया गया है कि 1 फरवरी 2020 तक एंड्रॉइड 2.3.7 वर्जन और उससे पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टफोन्स से भी WhatsApp सपोर्ट ले लिया जाएगा। वहीं, iOS 7 और उससे पुराने वर्जन्स पर काम करने वाले आईफोन्स से भी WhatsApp सपोर्ट ड्रॉप कर दिया जाएगा। WhatsApp ने कहा है, “हमने इन प्लेटफॉर्म्स क लिए कुछ भी एक्टिवली डेवलप नहीं किया है। ऐसे में इन पर कुछ फंक्शनस काम करना कभी भी बंद कर सकते हैं।” सपोर्ट बंद होने के चलते विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले स्मार्टपोन्स को नए फीचर, बग फिक्स और अपडेट नहीं मिलेंगे।