वॉट्सऐप में जुड़ा एक नया फीचर, हर तरह की फाइल कर पाएंगे शेयर

वॉट्सऐप ने फाइल शेयरिंग फीचर को अपडेट किया है, जिससे यूजर्स किसी भी तरह के डॉक्युमेंट अटैचमेंट को शेयर कर सकेंगे। इससे पहले आप केवल पीडीएफ फाइल को ही शेयर कर सकते थे।
रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स अब 100 एमबी तक की फाइलों को शेयर कर सकते हैं, लेकिन इस तरह की अफवाह है कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इससे भी बड़ी फाइल शेयर कर सकते हैं।
फेसबुक के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप ने यूजर्स के लिए उनकी सभी तस्वीरों और वीडियो को कैमरा ऐप में स्वाइप करके देखने की सुविधा भी जोड़ी है।
वॉट्सऐप के बारे में एक और आम शिकायत थी कि यह तस्वीरों को कम्प्रेस कर देता है, जिसे कंपनी ने दूर करने का फैसला किया है और यह असली तस्वीर की गुणवत्ता के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेगा।
इसके अलावा, यूजर्स को टेक्स्ट को बोल्ड, इटालिक करने के लिए उन पर टैप कर उन्हें बस दबाए रखने की जरूरत होगी। नया अपडेट ऐंड्रॉयड और ऐपल, दोनों के ही यूजर्स के लिए जारी किया गया है।