WhatsApp को दी गई कड़ी चेतावनी, फेसबुक से डाटा शेयरिंग जल्द करें बंद

फ्रांस की प्राइवेसी एजेंसी CNIL ने WhatsApp को कड़ी चेतावनी दी है। एजेंसी ने व्हाट्सऐप से कहा है कि वह स्वामित्व कंपनी फेसबुक के साथ यूजर्स का डाटा शेयर करना बंद करें। इसके लिए एजेंसी ने व्हाट्सऐप को 1 महीने का वक्त भी दिया है।

साथ ही यूजर्स के पास इससे बचने का कोई ऑप्शन भी ऐप में नहीं है जो कि यूजर्स की निजता का उल्लंघन है। इससे पहले जर्मनी ने भी फेसबुक से व्हाट्सऐप डाटा शेयरिंग को बंद करने को कहा था, वहीं यूके में फेसबुक ने आदेश के बाद व्हाट्सऐप डाटा शेयर करना बंद भी कर दिया है।
बता दें कि यह मामला पिछले साल ही चल रहा है जब व्हाट्सऐप की प्राइवेसी अपडेट हुई थी। व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी के मुताबिक कंपनी सिक्योरिटी और विज्ञापन के लिए व्हाट्सऐप यूजर्स के डाटा का इस्तेमााल कर सकती है।