WhatsApp करेगा असली-नकली फोटो की पहचान

यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप नए-नए फीचर्स की पेशकश करता रहता है। अब कंपनी एक नए फीचर पर काम कर रही है, जो फेक फोटोज पर काफी हद तक लगाम लगाने का काम करेगा। नए फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप पर फोटो की सच्चाई जान पाएंगे। फर्जी तस्वीरों के बारे में पता करना आसान हो जाएगा। गलत जानकारी और अफवाहों पर रोक लगाने के मकसद से कंपनी इस फीचर को लेकर आ रही है।

फर्जी फोटो की चुटकियों में होगी पहचान

वॉट्सऐप का नया फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है। इसे आने वाले दिनों सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। WABetainfo पर इस फीचर को देखा गया है। जहां इसके बारे में दूसरी जानकारी भी मिली है। इस फीचर का नाम reverse search image है। 2.24.2313 बिल्ड नंबर के साथ यह फीचर वेबबीटा इन्फो पर देखा गया है। अभी यह कन्फर्म नहीं है कि फीचर iOS यूजर्स को मिलेगा या नहीं।

कैसे करेगा काम

वॉट्सऐप का नया फीचर बिना प्लेटफॉर्म छोड़े ही फोटो की असली-नकली सच्चाई पता करने में मदद करेगा। दरअसल अभी यूजर्स को ऐसा करने के लिए पहले वॉट्सऐप से किसी फोटो को डाउनलोड करना पड़ता है और फिर वह फोटो के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं। हालांकि इस फीचर के मिलने से यह काम कम हो जाएगा। यूजर्स फोटो पर क्लिक करके ही यह जानकारी पता कर पाएंगे।

जल्द मिलेगा स्टिकर फीचर

वॉट्सऐप इन दिनों Sticker prompts फीचर पर भी काम कर रहा है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है। उम्मीद है कि इसे आने वाले कुछ दिनों में स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। यह स्टिकर यूजर्स को इंटरैक्टिव प्रॉम्प्ट बनाने की परमिशन देगा। इस फीचर के बारे में इसके अलावा ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। वेब बीटा इन्फो पर भी ज्यादा डिटेल नहीं आई है। 

Back to top button