फेसबुक और इंस्टाग्राम पर ऑटोमैटिकली शेयर होंगे WhatsApp स्टेटस

WhatsApp ने एक नए फीचर की घोषणा की है जिससे यूजर्स अपने वॉट्सऐप अकाउंट को मेटा के अकाउंट सेंटर से जोड़ पाएंगे। इस फीचर के जरिए यूजर्स वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट को सीधे फेसबुक या इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करने और एक ही अकाउंट का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम या फेसबुक जैसे कई मेटा ऐप में लॉग इन करने जैसे काम कर पाएंगे।

WhatsApp को जल्द ही मेटा अकाउंट्स सेंटर के साथ एक ऑप्शनल इंटीग्रेशन का बेनिफिट मिलेगा, जिसका उद्देश्य ज्यादा कनेक्टेड एक्सपीरियंस ऑफर करना है। कंपनी ने इसकी घोषणा मंगलवार को की। इससे यूजर्स को अपने WhatsApp स्टेटस को ऑटोमैटिकली दूसरे मेटा प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स जैसे Facebook और Instagram पर शेयर करने की अनुमित मिलेगी। दावा ये भी किया गया है कि ये सिंगल साइन-ऑन के साथ मल्टीपल मेटा ऐप्स में लॉग इन करना आसान और तेज भी बना देगा। इसके अलावा कंपनी का कहना है कि वह अपने सोशल मीडिया ऐप्स में ज्यादा यूनिवर्सल फीचर्स इंट्रोड्यूस करेगी और जारी होने पर यूजर्स को बदलावों के बारे में इंफॉर्म भी करेगी।

WhatsApp का अकाउंट सेंटर इंटीग्रेशन
मेटा प्लेटफॉर्म्स ने अगले कुछ महीनों में अपने अकाउंट्स सेंटर में WhatsApp को जोड़ने के बारे में एक न्यूजरूम पोस्ट में जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक, ये कदम पूरी तरह से ऑप्शनल है और यूजर्स अभी भी अपने WhatsApp अकाउंट्स को अकाउंट्स सेंटर में नहीं जोड़ने का ऑप्शन चुन सकते हैं। हालांकि, ऑप्शन चुनने से ऐप्स में ज्यादा फीचर्स एक्सेस करने का सीमलेस एक्सपीरिएंस मिलेगा। यूजर्स अपने WhatsApp स्टेटस से अपडेट्स को सीधे Facebook या Instagram स्टोरीज पर रीशेयर कर पाएंगे। इससे अलग-अलग ऐप्स पर एक पोस्ट को कई बार पोस्ट करने की जरूरत नहीं रहेगी।

येऑप्शन ,ग्लोबली इंट्रोड्यूस किया जाएगा, लेकिन इसका पूरा रोलआउट अलग-अलग फेज में किया जाएगा। उपलब्ध होने के बाद यूजर्स को WhatsApp सेटिंग्स में ऑप्शन दिखाई देगा या यह अकाउंट्स में एक्शन लेते समय, जैसे- दूसरे मेटा प्लेटफॉर्म्स के ऐप्स पर स्टेटस रीशेयर करने की कोशिश करते समय दिखाई देगा।

इसके अलावा, अकाउंट्स सेंटर इंटीग्रेशन तीनों ऐप्स के लिए सिंगल साइन-ऑन भी लाएगा, जिससे यूजर्स कम स्टेप्स के साथ उनमें वापस लॉग इन कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि वह नए फीचर्स भी रोल आउट करेगी जैसे ऐप्स में एक ही जगह पर अपने अवतार, मेटा एआई स्टिकर और इमैजिन मी क्रिएशन्स मैनेज करने की एबिलिटी मिलेगी।

हालांकि, मेटा प्लेटफॉर्म्स इस बात पर जोर दिया है कि प्राइवेसी अभी भी उसकी प्रायोरिटी होगी। कंपनी ने कहा है कि वॉट्सऐप अकाउंट्स मेटा प्लेटफॉर्म्स अकाउंट्स सेंटर से कनेक्ट होने के बाद भी इनके मैसेज और कॉल्स एंड-टू-एंड प्रोटेक्टेड होंगे।

Back to top button