WhatsApp ने वेरिफिकेशन चेकमार्क को लेकर किया बड़ा बदलाव

 मेटा का पॉपुलर चैटिंग ऐप वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म पर यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए लगातार नए बदलाव करता रहता है। इसी कड़ी में अब आपको वॉट्सऐप के इंटरफेस में एक नया बदलाव नजर आएगा। दरअसल, कंपनी ने इस बार अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को लेकर अपडेट जारी किया है। वॉट्सऐप पर अब वेरिफाइड अकाउंट को ग्रीन नहीं, बल्कि ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। बता दें, वॉट्सऐप से पहले मेटा के दूसरे प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर कंपनी वेरिफाइड अकाउंट को पहले से ही ब्लू बैज के साथ दिखाती है। लेकिन वॉट्सऐप के ग्रीन इंटरफेस में वेरिफिकेशन बैज भी ग्रीन ही दिया जाता था।

वॉट्सऐप पर वेरिफिकेशन बैज का बदल गया रंग

वॉट्सऐप पर इस बदलाव को लेकर सबसे पहले जानकारी वॉट्सऐप पर अपडेट जारी करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी थी।

अब इस बदलाव को वॉट्सऐप यूजर अपने फोन में ऐप को ओपन कर देख सकते हैं। वॉट्सऐप पर सारे वेरिफाइड चैनल को अब ब्लू बैज के साथ देखा जा रहा है। मेटा की ओर से ऐसा सभी प्लेटफॉर्म की एक जैसी विजुअल आडेंटिटी बरकरार रखने के लिए किया गया है।

वॉट्सऐप पर ब्लू चेकमार्क का क्या मतलब

वॉट्सऐप पर किसी यूजर के अकाउंट या चैनल पर ब्लू चेकमार्क देखा जा सकता है। यह ब्लू चेकमार्क इस बात को पुख्ता करता है कि ब्लू चेकमार्क वाला अकाउंट वेरिफाइड और ऑथेंटिक है।

इस चेकमार्क को वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट के साथ भी देखा जाता है। वॉट्सऐप पर इस बैज के साथ यूजर की सिक्योरिटी भी पक्की होती है। चेकमार्क के साथ एक वॉट्सऐप यूजर ऑरिजनल और फेक अकाउंट में फर्क कर सकता है।

Back to top button