WhatsApp कर रहा है एक शानदार फीचर की टेस्टिंग, आते ही मचा देगा तहलका

पिछले कुछ दिनों से WhatsApp अपने यूजर्स के लिए रोज नए अपडेट जारी कर रहा है। इसी कड़ी में व्हाट्सऐप ने बीटा वर्जन पर लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर की टेस्टिंग शुरू कर दी है। लॉक्ड रिकॉर्डिंग फीचर के तहत यूजर्स वॉयस रिकॉर्डर बटन को लॉक करके वॉयस मैसेज भेज सकेंगे। बता दें कि फिलहाल वॉयस मैसेज भेजने के लिए रिकॉर्डर बटन को दबाकर रखना होता है।

नए अपडेट के बाद यूजर्स को बटन दबाकर रखने की जरूरत नहीं होगी। ऐप में वॉयस रिकॉर्डिंग के लिए सिर्फ एक बार बटन को दबाना होगा, उसके बाद नॉर्मल रिकॉर्डिंग की तरह आप अपने वॉयस मैसेज को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें यूजर्स के पास रिकॉर्डिंग मोड को लॉक करने का भी ऑप्शन होगा।

रिकॉर्डिंग मोड ऑन होने के बाद यूजर्स को माइक्रोफोन का आइकन दिखेगा और साथ ही स्वाइप के साथ कैंसिल का भी बटन दिखेगा। फिलहाल यह फीचर बीटा यूजर्स के लिए जारी किया गया है। जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि अभी हाल ही में व्हाट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की समय सीमा 68 मिनट तक कर दी है जो कि पहले सिर्फ 7 मिनट था।

Back to top button