WhatsApp पर अभी से ही ऐसे शेड्यूल कर दें सबको New Year Wish, फिर रात भर आराम से करें पार्टी

 नया साल शुरू होने में कुछ घंटे बचे हैं और इसके साथ ही आप ने अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को विश करना भी शुरू कर दिया है। साथ ही कई लोग ऐसे भी होते हैं जो अगले दिन जानी 1 जनवरी को सुबह सभी को Happy New Year 2020 विश करते हैं क्योंकि रात के वक्त वो कहीं पार्टी में मस्ती कर रहे होंते हैं या फिर 12 बजे के पहले ही सो गए और ऐसे में उस वक्त सभी को विश करने में परेशानी होती है। कैसा हो अगर आप अपनी पार्टी भी एंजॉय कर लें और आपकी शुभकामनाएं भी ठीक रात 12 बजे आपके सभी चाहने वालों मिल जाए। ऐसा हो सकता है WhatsApp के फीचर की मदद से जिसमें आप बेफिक्र होकर पार्टी का मजा ले सकते हैं या फिर गहरी नींद में सो सकते है।

दरअसल, Facebook के मालिकाना हक वाली मोबाइल मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक ऐसा फीचर दिया गया है जिसकी मदद से आप अपने चाहने वालों, दोस्तो, परिवार को रात 12 बजे विश कर सकते हैं और इससे आपको अपनी पार्टी के बीच कोई वक्त निकालने की जरूरत नहीं होगा। यह फीचर है WhatsApp Scheduling का। इस फीचर की मदद से सेव किया गया मैसेज तय समय खुद ब खुद दूसरे यूजर्स को पहुंच जाता है।

नए साल पर BSNL का और भी धमाकेदार प्लान, अब मिलेगा 120GB डेटा

याद रखें यह फीचर व्हाट्एस के बजनेस ऐप में मिलता है, नॉर्मल ऐप में नहीं। नॉर्मल ऐप के लिए आपको कुछ थर्ड पार्टी एप्स का उपयोग करना होगा जिनमें WhatsApp Schedular भी शामिल है।

ऐसे करें Happy New Year 2020 का मैसे शेड्यूल

सबसे पहले व्हाट्सएप में राइट साइड पर टॉप में नजर आने वाले तीन बिंदुओं को क्लिक कर सेटिंग में जाएं।

इसके बाद सेटिग्स में बिजनेस सेटिंग्स पर क्लिकर करे।

सेटिंग्स में देखें तो यहां Away Message लिखा नजर आएगा।

यहां सेंड अवे मैसेज पर क्लिक करें और एडिटमें जाकर Edit कर, OK लिकें

शेड्यूल में जाकर आप अपना विकल्प क्लिकर कर सकते हैं जिसमें सेंड मैसेज, कस्टम शेड्यूल और आउटसाइड बिजनेस ऑवर्स नजर आते हैं

इनमें से कोई भी विकल्प आप चुन सकते हैं।

वहीं प्राप्त कर्ता के ऑप्शन में आप सभी को या फिर अपनी पसंद के लोगों को भेज सकते हैं।

 

Back to top button