आएये जानते है क्या है यूपी विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना…

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में उद्यमिता और परंपरागत कारगीरों के रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाती हैं। ऐसी ही एक विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना है। जिसके तहत पारंपरिक कारगीरों और दस्तकारों को 6 दिन की फ्री ट्रेनिंग दी जाती है। वहीं ट्रेनिंग के बाद कारगीरों को ट्रेड से संबंधित टूल किट दी जाती है। इसके साथ ही छोटे उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ से 10 हजार से लेकर 10 लाख तक की आर्थिक सहायता भी मिलती है। इस स्टोरी में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेजों की आवश्यकता होगी और कैसे आप आवेदन कर सकते हैं। 

पात्रता

आवेदनकर्ता यूपी का मूल निवासी हो। 
आवेदनकर्ता की न्यूनम उम्र 28 साल होनी चाहिए।
आदवेनकर्ता पारंपरिक कारीगरी जैसे बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुवकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची या दस्तकारी व्यवसाय से जुड़ा होना चाहिए।
एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

आवश्यक दस्तावेज

आवेनदकर्ता का आधार कार्ड
मोबाइल नंबर
निवास प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण प्रत्र
बैंक अकाउंट डिटेल
पासपोर्ट साइज फोटो

कैसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए सबसे पहले विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की ऑफिसिल वेबसाइट http://www.diupmsme.upsdc.gov.in पर जाएं।
यहां न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा। यहां मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरकर सबमिट कर लें। ऐसे में आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
अब लॉगिन आईडी और पासवर्ड से आधिकारिक पेज पर दिख रहे विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लॉगिन कर लें। 
यहां मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें। ऐसे में आपका फॉर्म की भरने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 

Back to top button