7999 में कौन-सा स्मार्टफोन है बेस्ट

आज शाओमी के न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन Redmi 13C की पहली सेल हो रही है। कम दाम में नए फोन की खरीदारी की जा सकती है। यह सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। Redmi 13C को आप 7,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

ठीक इतनी ही कीमत में Redmi 12C भी खरीदा जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन एक ही ब्रांड के हैं और एक ही कीमत पर आते हैं। ऐसे में इन दोनों फोन के बीच अंतर समझने की कोशिश करते हैं-

Redmi 12C VS Redmi 13C

प्रोसेसर– प्रोसेसर को लेकर दोनों ही फोन में कोई अंतर नहीं है। दोनों ही फोन MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आते हैं।

डिस्प्ले– Redmi 12C फोन 6.71 HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। वहीं, नया स्मार्टफोन 6.74 इंच HD+ डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

रैम और स्टोरेज– Redmi 12C फोन को 4GB+64GB, 4GB+128GB और 6+128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं। Redmi 13C स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट 4GB+128GB, 6GB+128GB, 8GB+256GB में खरीद सकते हैं।

कैमरा– Redmi 12C फोन को 50MP रियर और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया था। नया फोन Redmi 13C 50MP प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 8MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है।

बैटरी– Redmi 12C स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।Redmi 13C स्मार्टफोन को 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया गया है।

कौन-सा फोन है बेस्ट

बता दें, 7999 रुपये कीमत पर Redmi 12C फोन का 4GB Ram+64GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर, इतनी ही कीमत में आप Redmi 13C फोन का 4GB Ram+128GB स्टोरेज वेरिएंट खरीद सकते हैं।

हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि Redmi 13C फोन को 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके अलावा, बड़ी डिस्प्ले और कैमरा स्पेक्स को लेकर नया फोन आपको ज्यादा पसंद आ सकता है।

Back to top button