ऐसा कौन सा कपड़ा है, जिसे सिर्फ एक बार पहनता है इंसान? 

पहले के समय में सोशल मीडिया सिर्फ अपनों से जुड़ने का साधन हुआ करता था. अपने शुरूआती दौर में सोशल मीडिया ने वैसे लोगों को मिलाया, जिन्हें एक-दूसरे से बिछड़े कई साल हो गए थे. स्कूल के दोस्त, कॉलेज के यार, इन सभी की कई सालों बाद सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई. इसके बाद दूर रहते अपनों से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाने लगा.

लेकिन समय के साथ सोशल मीडिया के इस्तेमाल का तरीका बदल गया. खासकर कोरोना काल में सोशल मीडिया मनोरंजन का साधन बन गया. कई लोगों का लॉकडाउन सोशल मीडिया की वजह से ही कट पाया. अब सोशल मीडिया पर लोगों को देश-दुनिया की कई जानकारी सहित कई तरह के ब्रेन टीजर्स भी मिल जाते हैं. ऐसे ही दिमाग की बत्ती जलाने वाले एक सवाल को इन दिनों काफी शेयर किया जा रहा है.

लड़की ने पूछा मजेदार सवाल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया जिसमे एक लड़की स्कूल जाने वाली बच्ची से सवाल करती नजर आई. इस मासूम बच्ची से पूछा गया कि वो कौन सा कपड़ा है, जिसे इंसान अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार पहनता है. सवाल सुनकर बच्ची काफी परेशान हो गई. उसने सवाल दोहराते हुए खुद से भी पूछा कि ऐसा कौन सा कपड़ा है, जिसे इंसान सिर्फ एक बार ही पहनता है. इसके बाद सवाल पूछने वाली ने उसकी मदद करते हुए हिंट दिया कि इंसान को दुबारा उस कपड़े को पहनने का मौका ही नहीं मिलता.

क्या आपको पता है जवाब
वीडियो में इस सवाल का जवाब नहीं बताया गया. ऐसे में लोग खुद ही इसका जवाब देने लगे. अगर आप भी अभी तक इस सवाल को नहीं सुलझा पाए हैं तो आपकी मदद हम कर देते हैं. दरअसल, कफ़न वो कपड़ा है, जिसे इंसान अपनी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही पहनता है. इसके बाद उसका अंतिम संस्कार हो जाता है और वो दुबारा कभी कफ़न नहीं पहन सकता. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने सवाल का जवाब देने की कोशिश की. हालांकि, कई लोग इसका जवाब नहीं दे पाए.

Back to top button