ये कैसा बेटा! मकान के बंटवारे को लेकर मां पर किया जानलेवा हमला
पानीपत जिले के गांव बराना में एक बेटे ने अपनी मां को मकान के बंटवारे को लेकर लकड़ी काटने वाले मशीन से काट डाला जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सेक्टर 13-17 थाने में दी शिकायत में सलीम निवासी बराना ने बताया कि उसका छोटा भाई मौसम अक्सर उससे बिना किसी बात के झगड़ा करता रहता है। उसने अपनी मां राजकली को 30 लाख रुपए देने हैं।
23 जुलाई की रात को मौसम और उसका बेटा घर में घुस आए तथा यहां उससे जाने से मारने की नीयत से लकड़ी काटने वाली इंजन मशीन से हमला कर दिया। मशीन से उसकी मां की कमर कट गई। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बाद में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।