ये क्या है….जानकार उड़ जाएंगे आपके होश, लडकिया जरुर देखे लेकिन लड़के ना देखें, पहले कभी नहीं देखा होगा

दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आये हैं जिसे देखकर आप चौंक जायेंगे. आपने इन्टरनेट पर कई वायरल फोटोज या वीडियोज देखे होंगे जिसमें कई अजीब चीज़ें होती हैं लेकिन इस समय एक ऐसा फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको यकीन नहीं होगा और आपका दिमाग हिल जायेगा.
फूल का नाम आते ही दिमाग में एक खुसबू दार माहौल बनना सुरु हो जाता है. फूलो की खुसबू हर इंसान का मन मोह लेती है. पर दुनिया में कई ऐसे फूल भी है जो आपको जरा सा भी छू जाये तो काफी समय तक आपके सरीर से दुर्गन्द आती है, इन फूलो के पास जाना एक सजा की तरह लगता है. इस धरती पर फल और फुल धारी वृक्षों और लताओं की लाखो प्रजातीय पायी जाती है.
उनमे से कुछ मनमोहक रहती है तो कुछ जहरीली भी होती है. कुछ फुल सुगंध देते है तो कुछ दुर्गन्ध फैलाते है. जिसके कारण हम उनके पास भी जाने की चेष्टा नहीं करते. चलिए आज आपको हम बताते है कुछ ऐसे ही फूलो के बारे में जिनको देख कर आप भी चौक जायेंगे.
हायडनोरा अफ्रीकाना : यह एक ऐसा फूल है जो मछर मखिया और कीड़ों को खाता है, जी हाँ आपने बिलकुल सही पढ़ा, ये फूल अपने आकार के वजह से दुनिया भर में मशहूर है, पर ये कोई सुगन्धित फूल नहीं है, इस फूल की बदबू इतनी खतरनाक होती है की कोई भी इसके लगाना पसंद नहीं करता ये फूल गोबर पे बैठने वाले कीड़े को अपने और आकर्षित करने के लिए ऐसी दुर्गन्ध पैदा करता है.
अधिक जानकारी के लिए देखें नीचे दी गई वीडियो. अगर किसी वजह से वीडियो न चले तो वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें !