स्‍पीड पेट्रोल क्‍या है और ये महंगा क्‍यों बिकता है? क्‍या सच में इससे बढ़ जाता माइलेज

पेट्रोल भराते समय कई बार आपने देखा होगा क‍ि आपने सामने दो ऑप्‍शन होते हैं. सादा पेट्रोल या फ‍िर पॉवर (PoWer), स्पीड (Speed) या एक्स्ट्राप्रीमियम (xtra premium) पेट्रोल. कई लोग इसे लेना पसंद करते हैं. अगर आप मकैनिक से पूछेंगे कि नॉर्मल और पॉवर पेट्रोल में क्‍या अंतर है, तो शायद वे कहें कि ये सिर्फ प्रचार है. पैसे कमाने का तरीका है. क्‍योंकि पॉवर फ्यूल की कीमत भी आम पेट्रोल से ज्यादा ही वसूली जाती है. लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं है. तो क्‍या सच में प्रीमियम पेट्रोल से माइलेज अच्‍छी हो जाती है? आपके कार या बाइक के ल‍िए कौन सा पेट्रोल बेहतर है? आइए जानते हैं इसका सही जवाब.

पेट्रोल का व‍िभाजन ऑक्‍टेन नंबर से होता है. नॉर्मल पेट्रोल का ऑक्‍टेन नंबर 87 से 89 के बीच होता है, जबक‍ि प्रीमियम पेट्रोल का ऑक्‍टेन नंबर 91 से 93 के बीच रहता है. अब आप समझ रहे होंगे कि ज्‍यादा ऑक्‍टेन नंबर मतलब ज्‍यादा महंगा. लेकिन ऐसा क्‍यों? दरअसल, हाई ऑक्‍टेन वाला पेट्रोल इंजन में इंजन-नॉकिंग (Engine Knocking) और डेटोनेटिंग (Detonation) को कम कर देता है. इंजन-नॉकिंग और डेटोनेटिंग मैकेनिकल टर्म हैं, जिससे इंजन से आने वाली आवाज नियंत्रित होती है. सीधे शब्‍दोंं में आप समझें कि ज्‍यादा ऑक्‍टेन वाला पेट्रोल इंजन में आने वाली टक-टक की आवाजों को कम कर देता है. लेकिन सभी वाहनों के ल‍िए हाई ऑक्‍टेन नंबर वाला फ्यूल सही नहीं रहता. जिन गाड़ियों में हाई कम्प्रेशन सिस्टम लगा होता है, उसके ल‍िए यह फायदेमंद होता है. जैसे इंपोर्टेड कारें, स्‍पोर्ट्स कार या बाइक. इंजन की कार्यक्षमता में सुधार होता है.

आपको कौन सा तेल लेना चाह‍िए
आपको कौन सा तेल लेना चाह‍िए, इसका जवाब भी इसी भी छिपा है. आपको देखना चाह‍िए क‍ि आपके वाहन कंप्रेशन रेश‍ियो क्‍या है? वाहनों पर ये ल‍िखा होता है. वाहन के साथ मिली गाइड बुक में भी इसका जिक्र होता है. अगर आपके वाहन का कंप्रेशन रेश‍ियो 7.5 है तो आपको 85 ऑक्‍टेन वाला ईंधन लेना चाह‍िए. यद‍ि 9.0 है तो आपको 90 या उससे ज्‍यादा ऑक्‍टेन वाले फ्यूल की जरूरत होगी. सबसे बेहतर ईंधन स्पीड 97 है. इसका ऑक्‍टेन नंबर 97 होता है.

स्‍पीड फ्यूल के फायदे क्‍या
भारत पेट्रोल‍ियम की वेबसाइट के मुताकि, जब वाहन नया होता है तो इसके पुर्जे नए होते हैं. कोई भी पेट्रोल पर वे सही चलते हैं. लेकिन जैसे-जैसे वाहन पुराना होता जाता है, उसके इंजेक्टर, इनटेक वाल्व, पोर्ट्स में गंदगी जमा होने लगती है. इससे आपके इंजन में जब पेट्रोल जलता है, उस पर सीधा असर होता है. यह वाहन की रफ्तार, माइलेज कम कर देता है. क्‍योंक‍ि जब पेट्रोल सही से जलेगा ही नहीं तो दिक्‍कत तो आएगी ही. साथ में प्रदूषण भी ज्‍यादा होगा. अगर आप स्‍पीड या पॉवर पेट्रोल डालते हैं तो पेट्रोल पूरा पूरा जल जाता है और वाहन सही चलता है. इससे 2 फीसदी फ्यूल की बचत भी होती है. इसल‍िए अगर आप सोच रहे हैं कि पॉवर पेट्रोल महंगा है तो उतना पेट्रोल की बचत भी हो जाती है. साथ में वाहन का इंजन सही सलामत रहता है.

Back to top button