आखिर किस चीज़ पर टिकी है धरती, जो टेढ़ी है पर गिरती नहीं? सवाल घुमा देगा दिमाग

पुराने ज़माने से लेकर अब तक विज्ञान ने इतनी ज्यादा प्रगति कर ली है कि हम अंतरिक्ष के कई ऐसे रहस्य जान चुके हैं, जो पहले कल्पना की तरह थे. हम जिस धरती पर रहते हैं, उसके बारे में तमाम रहस्य हमें पता चलते गए. इसकी सुंदरता और हरी-भरी वादियों के अलावा भी ऐसा बहुत कुछ है, जो अब तक राज़ बना है. कुछ खगोलीय घटनाएं भी ऐसी होती हैं, जिसके पीछे की वजह हम समझ नहीं पाते भले ही विज्ञान के पास इसका जवाब हो.

कुछ सवाल सिर्फ सवाल ही रह जाते हैं. हम उनके बारे में ज्यादा सोचते नहीं और उसका जवाब जान नहीं पाते. एक ऐसा ही सवाल ये भी है कि आखिर हमारी धरती अंतरिक्ष में टिकी किस चीज़ पर है. आपने भी कभी न कभी सोचा होगा कि आखिर घूमती हुई धरती कैसे एक ही पथ पर चलती रहती है, लेकिन कभी गिरती क्यों नहीं है? चलिए जानते हैं इसका जवाब.

किस चीज़ पर टिकी है हमारी धरती
ऑनलाइन डिस्कशन प्लेटफॉर्म कोरा पर किसी ने यही सवाल पूछा कि आखिर धरती किस चीज़ पर टिकी हुई है, जो गिरती ही नहीं. सवाल तो दिलचस्प है कि पृथ्वी टेढ़ी रहती है, फिर भी गिरती क्यों नहीं? पौराणिक कथाएं बताती हैं पृथ्वी शेषनाग के फन पर टिकी है. हालांकि लोगों ने इसे लेकर जो जवाब दिया, उसके मुताबिक दो पिंडों के बीच काम करने वाले गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से ऐसा होता है. न्यूटन का नियम कहता है कि जितना जिस चीज़ का वज़न होगा, उसका गुरुत्वाकर्षण बल भी उतना ही होगा. सौरमंडल में सूर्य सबसे बाहरी पिंड होता है, ऐसे में उसके गुरुत्वाकर्षण की वजह से ही पृथ्वी उसकी ओर खिंचकर चक्कर लगाती रहती है.

कुछ यूं समझिए …
इसे सरल भाषा में यूं समझ सकते हैं कि पृथ्वी सूर्य की ओर झुकी हुई है. उस पर कोई बाहरी दबाव नहीं होने की वजह से वो इसी अवस्था में सूर्य के गुरुत्वाकर्षण बल की वजह से उसके चारों ओर चक्कर काटती रहती है. जब तक उस पर कोई बाहरी फोर्स नहीं लगेगा, वो उसी गति से सीधा चलती रहेगी और उसका संतुलन भी बिगड़ेगा नहीं. यही वजह से है कि हमारी धरती एक ही गति से घूमती रहती है और गिरती भी नहीं.

Back to top button