ऐसा कौन सा फल है जो सांप के जहर को काटता है? 5 मिनट में कर देता है बेअसर!

सांप को देखते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं. ये दिखने में ही खतरनाक होता है. सांप चाहे जहरीला हो या नहीं, देखते ही मन में भय पैदा हो जाता है. सांप ज्यादातर इंसानों से दूर ही रहना पसंद करते हैं. अगर गलती से कभी सांप और इंसान का सामना हो जाता है तो रेयर कंडीशन में ही सांप डंसते हैं. सांप का जहर काफी खतरनाक होता है. ऐसे कई लोग हैं जिनकी जान सांप के जहर के कारण चली जाती है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं, जिससे मात्र पांच मिनट में इसके जहर को बेअसर किया जा सकता है.
आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि सांप के काटने पर लोग उस जगह से खून चूसकर जहर निकालने की कोशिश करते हैं. इसके बाद हीरो जान बचा लेता है. लेकिन रियल लाइफ में ऐसा नहीं होता है. सांप का जहर पलभर में इंसान के खून में फ़ैल जाता है और अगर सांप काफी जहरीला है तो समय पर इलाज ना मिलने के कारण इंसान की मौत हो जाती है. लेकिन एक ऐसा उपाय है, जो पांच मिनट में इंसान की जान बचा सकता है.
बेहद स्वादिष्ट होता है कंटोला
ऐसे करना है इस्तेमाल
माना जाता है कि सांप के जहर को बेअसर करने के लिए कंटोला का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा है. जिन इलाकों में सांप काफी पाए जाते हैं, वहां के लोग कंटोला जरूर उगाते हैं. इसका इस्तेमाल काफी आसान है. आपको कंटोला के पौधे को जड़ से उखाड़ना है. इसके बाद जड़ को अलग काटकर सूखा लें. दो दिन के बाद इसे पीसकर पाउडर बना लें. जब किसी को सांप काट ले तो उसे जड़ के इस पाउडर को दूध में मिलाकर पिला दें. आयुर्वेद के अनुसार इससे जहर का असर सौ फीसदी खत्म हो जाता है.