भारत का सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है? राह चलते लोगों से पूछा गया सवाल

हम अपनी ज़िंदगी में बचपन से लेकर बड़े होने तक तरह-तरह की चीज़ें पढ़ते और लिखते हैं. इनमें से कुछ चीज़ें तो हमें याद रह जाती हैं लेकिन कुछ ऐसी भी होती हैं, जिन्हें हम समय के साथ भूल जाते हैं. जब भी कोई अचानक इनके बारे में पूछ दे, तो हमें जवाब नहीं सूझता है. कुछ ऐसा ही हुआ लोगों के साथ, जब उनसे एक दिलचस्प सवाल पूछा गया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई बार कुछ जानकारी देने वाली चीज़ें भी मिल जाती हैं. एक ऐसा ही वीडियो है, जिसमें लोगों से सवाल किया गया कि देश का सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है? इसका जवाब ज्यादातर लोग नहीं दे पाए. क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?

देश का सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है?
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की सार्वजनिक जगह पर जाकर लोगों से एक ही बात पूछ रही है. उसने पूछा- भारत का सबसे बड़ा ज़िला कौन सा है? इसके जवाब में कुछ लोग तो बात टालने लगे, वहीं कुछ लोग तो सवाल ही नहीं समझ पाए. कई लोगों से पूछने के बाद आखिर में लड़की उस जीनियस लड़के के पास पहुंचती है, जो एक ही बार में इसका जवाब बता देता है.

आप भी जान लीजिए जवाब …
इस सवाल का जवाब देने में बहुत सारे लोग फेल रहे लेकिन एक शख्स ने सही जवाब देते हुए कहा कि ‘गुजरात का कच्छ भारत का सबसे बड़ा ज़िला है.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर khushbusharma_vlog की ओर से साझा किया गया है और इसे लाखों लोगों ने देखा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए कुछ लोगों ने सही जवाब दिया है तो कुछ लोगों ने यहां भी गलत तुक्का मारा है.

Back to top button