डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है? कार्डियोलॉजिस्ट ने दिया ऐसा जवाब

पूरी दुनिया में डॉक्टरों को बड़े ही सम्मान से देखा जाता है. मध्यवर्ग के लगभग हर मां-बाप अपने बच्चों को पढ़ा-लिखाकर डॉक्टर इंजीनियर ही बनाना चाहते हैं. ऐसा माना जाता है कि डॉक्टर बनने पर एक तो समाज में उनका सम्मान बढ़ेगा, दूसरी अच्छे वेतन के कारण जिंदगी भी खुशी-खुशी बीतेगी. हालांकि इस बीच लोगों के मन में एक सवाल तो यही उठता है कि आखिरी किसी डॉक्टर की सैलरी कितनी होती है.
इसी कड़ी में बेंगलुरु के एक जाने-माने कार्डियोलॉजिस्ट ने हाल ही में एक ऐसा वाकया साझा किया, जिसने सोशल मीडिया पर हजारों लोगों को प्रभावित किया है. कावेरी अस्पताल के कार्डियोलॉजी डायरेक्टर डॉ. दीपक कृष्णमूर्ति ने बताया कि कैसे उन्होंने अपने एक रिश्तेदार को करारा जवाब दिया, जो उनके करियर की शुरुआत में उनकी आर्थिक स्थिति का मजाक उड़ाया करता था.
डॉक्टर कृष्णामूर्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी कहानी शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है. इस पोस्ट में पूछा गया था, ‘आप लोग कैसे चाचा-चाची से अपनी सैलरी के बारे में पूछताछ से बचते हैं?’
सैलरी बताकर रिश्तेदार का मुंह किया बंद
डॉ. कृष्णमूर्ति ने बताया कि उनके एक रिश्तेदार हमेशा उनके मेडिकल करियर को लेकर ताने कसते थे. जब उनके हमउम्र लोग कमाने लगे थे, तब वह पढ़ाई में व्यस्त थे और अपने पिता पर आर्थिक रूप से निर्भर थे. भारत में डॉक्टर बनने के लिए वर्षों की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है, जिसमें 10 साल से अधिक समय मेडिकल डिग्री और स्पेशलाइजेशन में लग जाता है.
हालांकि, जब यही रिश्तेदार सालों बाद उनकी सैलरी के बारे में पूछने आए, तब डॉ. कृष्णमूर्ति ने उन्हें ऐसा जवाब दिया कि वे चुप हो गए. उन्होंने कहा, ‘मेरा साल भर का टैक्स आपके दोनों बेटों की कुल सालाना आमदनी से भी ज्यादा था.’
डॉ. कृष्णामूर्ति ने सीधे तौर पर अपनी सैलरी तो नहीं बताई, लेकिन उनके इस जवाब से उनकी आमदनी का अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं. उनका यह जवाब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने इस पोस्ट के अंत में #satisfaction हैशटैग का इस्तेमाल किया, जिससे यह पोस्ट और भी चर्चित हो गई.
डॉ. कृष्णमूर्ति की इस पोस्ट पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “वो दिन जल्दी आए जब मैं भी अपने टैक्स पेमेंट से रिश्तेदारों को चौंका सकूं. तब तक बस उनकी पूछताछ पर मुस्कुरा कर जवाब देना होगा.’