ये क्या हो गया…अंबाला स्कूल में हुई ऐसी प्रतियोगिता, टीचर से लेकर स्टूडेंट तक सब हैरान

अक्सर हवन यज्ञ को हम सुख, शांति और समृद्धि के लिए करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि इस परंपरा को प्रतियोगिता के रूप में आयोजित किया गया हो? अंबाला के सोहन लाल डी.ए.वी. शिक्षा महाविद्यालय में एक राष्ट्रीय हवन यज्ञ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 50 से अधिक विद्यालयों और महाविद्यालयों के 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था, जिससे युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ सके.
प्रतियोगिता का उद्देश्य
यह अनूठा आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विवेक कोहली के मार्गदर्शन में और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. नरेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में हुआ. प्रतियोगिता की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिससे पूरे परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ. प्रतिभागियों ने शुद्ध उच्चारण और विधि-विधान के साथ हवन यज्ञ संपन्न किया और वैदिक परंपराओं की गहराई को समझते हुए अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया.
कार्यक्रम में शामिल गणमान्य अतिथि और विशेष सम्मान
इस भव्य कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथि शामिल हुए. खास बात यह रही कि हर उम्र के प्रतिभागी और अतिथियों को मुख्य अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया.
आयोजन की खासियत
प्रतियोगिता में 150 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा.
वैदिक मंत्रों के शुद्ध उच्चारण और विधि-विधान के अनुसार संपन्न हुआ हवन. प्रतिभागियों को सम्मानित कर भारतीय संस्कृति से जोड़ा गया. महाविद्यालय के शिक्षकों और गैर-शिक्षकों का आयोजन में विशेष सहयोग.
भविष्य में भी जारी रहेगा यह आयोजन
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र कौशिक ने सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जोड़ने का कार्य करते हैं. उन्होंने यह भी घोषणा की कि महाविद्यालय भविष्य में भी हर वर्ष इस प्रतियोगिता का आयोजन करता रहेगा.