ऐसा क्या हुआ की शादी की पहली रात ही दुल्हन की हुई बुरी तरह पिटाई, पहुंच गई अस्पताल

 यहां एक शख्स ने शादी की रात ही अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शख्स अपनी सेक्सुएलिटी को छुपाना चाहता था।
यहां एक शख्स ने शादी की रात ही अपनी पत्नी को इतनी बुरी तरह पीटा कि उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस का कहना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शख्स अपनी सेक्सुएलिटी को छुपाना चाहता था। 
भव्य समारोह में एमबीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट शैलजा ने एक स्कूल टीचर से शादी की। शादी की रात ही उसने पाया कि उसके पति प्रकाश के साथ सबकुछ सामान्य नहीं था। प्रकाश पर आरोप है कि पहले उसने शैलजा को धमकी दी कि वह दुनिया के सामने कुछ भी नहीं बताएगी.
शैलजा ने पुलिस को बताया कि धमकाने के बाद प्रकाश ने उसे पीटना शुरू कर दिया और उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया, बड़ी मुश्किल से वह अपनी जान बचाकर भागी। पुलिस ने बताया कि शैलजा को कुछ लोगों ने जबरदस्ती कमरे में दोबारा ले जाने की कोशिश की।
जिसके बाद उसके माता-पिता और रिश्तेदारों ने दरवाजा तोड़कर उसे बचाया। शैलजा की आंखों में सूजन थी और उसके चेहरे पर चोट के निशान थे। शैलजा ने हॉस्पिटल में डॉक्टर्स और पुलिस को बताया कि वह तो अपने पति के राज छुपाना चाहती थी, फिर भी उसके पति ने उसे पीटा।
वहीं प्रकाश का कहना है कि शैलजा ने उसे और उसके माता-पिता को गालियां दीं जिसके बाद उसने पिटाई की। पुलिस ने प्रकाश को हिरासत में ले लिया है।
 
 





