आखिर कैसा लगता है इंसानी मीट? खुद नरभक्षी ने किया खुलासा, स्वाद जान कांप जाएगा कलेजा
दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कई जानवरों का मांस खाया जाता है. कहीं चिकन पसंद किया जाता है तो कहीं मटन. ये दो मांस की वेरायटी भारत में चाव से खाई जाती है. लेकिन अगर आप ईस्टर्न हिस्से में चले जाएं तो वहां कई तरह के कीड़े, कुत्ते का मांस भी पसंद किया जाता है. चीन में भी लोग कई तरह के जानवरों का मांस खाते हैं.
हालांकि, आपने शायद ही किसी ऐसे देश के बारे में सुना होगा, जहां इंसानी मांस खाया जाता है. कैनिबलिज्म दुनिया में बैन है. हालांकि, कुछ ऐसे जनजाति आज भी मौजूद है जो इंसानी मांस खाते हैं. जब भी ऐसी खबर सामने आती है, जहां इंसानी बॉडी खाई गई हो, तब हंगामा हो जाता है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक नरभक्षी का इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वो इंसानी मांस के टेस्ट के बारे में बात करता नजर आया.
बताया इंसानी मीट का स्वाद
इंसानों के मांस का स्वाद बताने वाले इस शख्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहे शख्स का नाम निको क्लॉक्स है. इसे इंसानी मांस खाने के आरोप में अरेस्ट किया गया था. फ़िलहाल फ्रांस में रह रहे निको को मर्डर और कैनिलिज्म के लिए अरेस्ट किया गया था. जब एक इंटरव्यू में उससे इंसानी मांस का टेस्ट पूछा गया तो उसने बड़े डिटेल में इसका स्वाद बताया था. जिस तरह से वो स्वाद बता रहा था, उसे सुनकर ऐसा लग रहा था जैसे उसे चिकन-मटन से ज्यादा इंसान का मांस भा गया था.
होता है बड़ा स्वादिष्ट
निको ने बताया कि इंसान का मांस खाने में घोड़े के मांस की तरह होता है. घोड़े का मांस खाने में मीठा होता है. उसी तरह से इंसानी मांस में भी मिठास रहती है. इसके अलावा निको ने बयाया कि अगर आप दुबले इंसान का मांस खाएंगे तो आपको स्वाद अच्छा नहीं लगेगा. वहीं चर्बी वाले यानी मोटे इंसान का मांस ज्यादा टेस्टी लगता है. इस नरभक्षी का इंटरव्यू लोगों को हैरान कर रहा है. इसके बोलने और स्वाद को याद करने के तरीके ने लोगों को हैरान कर दिया.