बच्चों को स्कूल भेज क्या करती है अरबपति महिला? शेख की बीवी ने दिखाई लाइफ
भारत में हर मां के लिए सबसे सुकून का पल होता है अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद का टाइम. महिला अपने बच्चों से चाहे जितना भी प्यार कर ले, जब उसके बच्चे स्कूल जाते हैं, उसके बाद ही महिला को अपने लिए कुछ समय मिल पाता है. लेकिन हमारे देश में महिलाओं के लिए ये समय उनके लिए नहीं बल्कि घर के कामों को निपटाने के लिए होता है. जब घर के काम कर महिला फ्री होती है, तब तक बच्चे स्कूल से लौट आते हैं.
भारतीय महिलाएं अपने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद घर के बाकी के काम निपटाने में लग जाती है. घर की सफाई से लेकर किचन समेटने तक का काम करने के बाद उसे नहाने का समय मिलता है. इसके बाद दोपहर के खाने की तैयारी में लग जाती है. जब दोपहर का काम निपटा का महिला सुस्ताने के लिए बैठती है, तब तक बच्चे वापस स्कूल से आ जाते हैं. इसके बाद उसकी लाइफ फिर से बिजी हो जाती है. लेकिन क्या आपने सोचा है कि अरबपति महिलाएं इस दौरान क्या करती हैं? दुबई के एक अमीर शेख की बीवी ने बच्चों को स्कूल भेजने के बाद अपनी लाइफ की झलक दिखाई.
यूं काटती दिखी समय
महिला ने अपने दोनों बच्चों को स्कूल भेजने के बाद जमकर शॉपिंग की. बच्चों के घर से निकलते ही महिला सबसे पहले मॉल गई और वहां अपनी पसंद के कई ड्रेस ट्राय किये. इसके बाद उन्हें खरीदकर घर ले आई. इसके बाद आराम से नहाकर महिला तैयार हुई और पहले से तैयार स्वादिष्ट लंच किया. घर में लाए गए कपड़ों में से अपनी पसंद की ड्रेस पहनकर महिला बच्चों के लौटने का इन्तजार करती दिखी.
बच्चों के आते ही हुई बिजी
जहां बच्चों के स्कूल जाने पर महिला सिर्फ अपने ऊपर फोकस करती नजर आई, वहीं बच्चों के आते ही वो उनकी आवभगत में लग गई. बच्चों को नहलाने से लेकर खाना खिलाने में बिजी दिखी. अरबपति महिला का ये रूटीन लोगों को भी शॉक कर रहा है. कई ने कमेंट में लिखा कि चाहे अमीर हो या गरीब, बच्चों को स्कूल भेजने के बाद ही उन्हें दूसरे कामों के लिए समय मिलता है. वहीं एक ने लिखा कि ऐसी किस्मत काश उसकी भी होती. यहां तो बच्चों को भेजने के बाद झाड़ू-पोंछे से ही फुर्सत नहीं होती.