अंतरिक्ष से देखिए कैसी दिखती है धरती
समय बीतने के साथ-साथ अंतरिक्ष की ओर इंसान के कदम भी आगे बढ़ते जा रहे हैं. हमें अपनी धरती के बारे में भी ऐसे तमाम रहस्य पता चल रहे हैं, जो हम नहीं जानते थे. इसकी खूबसूरती और हरी-भरी वादियों के अलावा यहां ऐसी तमाम चीज़ें भी हैं, जो अब तक रहस्य बनी हुई हैं. कुछ तथ्य भले ही न जानें लेकिन हम कम से कम अंतरिक्ष से धरती को देख ज़रूर सकते हैं.
हमारी प्यारी धरती हमें भले ही हरी-भरी नज़र आती हो, लेकिन अंतरिक्ष से ये कुछ अलग ही दिखती है. इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के बाहर से पृथ्वी का एक वीडियो कैप्चर हुआ, जो अद्भुत है. आपने कई वीडियो में धरती को नीले और सफेद रंग में दमकते हुए देखा होगा. ISS के बाहर से शूट किया गया ये नज़ारा लोगों को चकित कर रहा है.
अंतरिक्ष से देखिए धरती का नज़ारा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंतरिक्षयात्री अपने इंटरनेशनल स्पेस सेंटर के बाहर स्पेसवॉक कर रहा है. वीडियो के साथ दिए गे कैप्शन में बताया गया है कि ये एस्ट्रोनॉट जैक फिशर हैं, जो नासा के पूर्व अंतरिक्षयात्री रह चुके हैं. उनके स्पेसवॉक के इस वीडियो में पीछे हमारी धरती दिख रही है. नीले रंग की धरती पर सफेद रंग के बादल बिखरे हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में सिर्फ कृत्रिम लाइट दिख रही है और चमकती हुई धरती, बाकी तरफ अंधेरा ही अंधेरा है.
लोगों ने कहा- ‘अद्भुत’
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में बताया गया है कि ये वीडियो नासा के जॉनसन सेंटर का है. इस पर बहुत से लोगों ने कमेंट भी किया है. कुछ यूज़र्स का कहना है कि ये वीडियो अद्भुत है तो कुछ यूज़र्स ने कहा है कि आश्चर्यजनक है. कुछ यूज़र्स ने इसके असली होने पर संदेह जताया है तो कुछ ने कहा कि ये स्पेस वॉक नहीं स्पेस फ्लोट है.