बैंक को हिंदी में क्या कहते हैं? जब पूछा गया तो सिर खुजाते रह गए लोग
कुछ शब्द ऐसे होते हैं, जो आते तो दूसरी भाषा से हैं लेकिन हमारी ज़िंदगी में यूं रच-बस जाते हैं कि हम अंतर ही नहीं कर पाते. एक ऐसा ही शब्द है – बैंक, जिसे हम अपनी रोज़ाना की बातचीत में शामिल करते हैं लेकिन ये नहीं जानते हैं कि इस शब्द का हिंदी में भी एक मतलब होता है.
इस वक्त जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़की सड़क पर लोगों से पूछ रही है कि बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है? वो कई लोगों से ये यही सवाल करती है. दिलचस्प ये है कि इस सवाल को पूछते ही लोग अपना सिर खुजाने लगे और उन्हें कुछ समझ ही नहीं आया.
बैंक को क्या कहते हैं हिंदी में?
वायरल हो रहे वीडियो में लड़की सड़क पर जा रहे लोगों ने ऐसे ही पूछने लगती है कि उन्हें बैंक की हिंदी पता है क्या? कुछ लोग सवाल सुनकर ही शॉक्ड हो जाते तो कुछ सोच में पड़ जाते हैं. एक लड़की ने तो बैंक को खाता बता दिया. इसी तरह अलग-अलग लोग इस पर अपना-अपना रिएक्शन देते हैं. क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?
आप भी जान लीजिए बैंक की हिंदी
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thebrownishbros नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए अपने-अपने मुताबिक बैंक शब्द की हिंदी बताई है. कुछ लोगों ने बैंक की हिंदी शाखा बता दी तो कुछ ने कहा – ‘अभी लंच टाइम है, बाद में आना.’ हालांकि बहुत से लोगों ने इसका सही अर्थ ‘अधिकोष’ भी बताया है. बैंक को हिंदी में अधिकोष ही कहा जाता है.