ऐसे करें मासिक कार्तिगाई पर पूजा, जानें किस दिन रखा जाएगा उपवास?

मासिक कार्तिगाई के पर्व का बहुत महत्व है। इस महीने यह 24 दिसंबर को मनाई जाएगी। इस दिन भगवान मुरुगन यानी महादेव और माता पार्वती के पुत्र की पुजा का विधान है। इस दिन साधक भगवान कार्तिकेय के लिए उपवास रखते हैं और उनकी पूजा- अर्चना करते हैं।

कहा जाता है यह दिन आध्यात्मिक अभ्यास के लिए शुभ है, और जो लोग इस पर्व पर भक्तिपूर्वक आराधना करते हैं, उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। साथ ही उन्हें अच्छे स्वास्थ्य औ समृद्धि का वरदान मिलता है।

मासिक कार्तिगाई की पूजा विधि

सुबह उठकर पवित्र स्नान करें।
घर और मंदिर को साफ करें।
मंदिर को अच्छी तरह से सजाएं।
मुरुगन स्वामी की प्रतिमा स्थापित करें।
उनका साज-शृंगार करें।
भगवान को फूलों की माला अर्पित करें।
फल, मिठाई इत्यादि का भोग लगाएं।
अंत में आरती करें।
जो लोग उपवास रखते हैं उन्हें प्रसाद से ही व्रत खोलना चाहिए।

भगवान कार्तिकेय की आरती

जय जय आरती वेणु गोपाला

वेणु गोपाला वेणु लोला

पाप विदुरा नवनीत चोरा

जय जय आरती वेंकटरमणा

वेंकटरमणा संकटहरणा

सीता राम राधे श्याम

जय जय आरती गौरी मनोहर

गौरी मनोहर भवानी शंकर

सदाशिव उमा महेश्वर

जय जय आरती राज राजेश्वरि

राज राजेश्वरि त्रिपुरसुन्दरि

महा सरस्वती महा लक्ष्मी

महा काली महा लक्ष्मी

जय जय आरती आन्जनेय

आन्जनेय हनुमन्ता

जय जय आरति दत्तात्रेय

दत्तात्रेय त्रिमुर्ति अवतार

जय जय आरती सिद्धि विनायक

सिद्धि विनायक श्री गणेश

जय जय आरती सुब्रह्मण्य

सुब्रह्मण्य कार्तिकेय

Back to top button