आईए जानें कैसी हो सकती है गुजरात और चेन्नई की प्लेइंग इलेवन…
आईपीएल की मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटन्स और चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला क्वालीफायर मैच चेन्नई में खेला जाएगा। एक तरह से आज एक फाइनलिस्ट हमको मिलने वाला है। हालांकि, हारने वाली टीम भी फाइनल में पहुंच सकती है, लेकिन उसे क्वालीफायर 2 में एलिमिनेटर की विजेता को हराना होगा। ऐसे में ये मैच खास होगा और आप जान लीजिए कि इसमें किस प्लेइंग इलेवन के साथ दोनों टीमें नजर आ सकती हैं।
सबसे पहले बात आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में नंबर एक पर अपना लीग फेज खत्म करने वाले गुजरात टाइटन्स की करें तो कप्तान हार्दिक पांड्या शायद ही कोई बदलाव करें। टीम काफी बैलेंस है। हालांकि, चेन्नई की पिच को देखते हुए इस बार इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में आर साई किशोर या जयंत यादव को देखा जा सकता है, क्योंकि टीम के पास तेज गेंदबाज पर्याप्त हैं, अगर हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करने में सक्षम हैं तो।
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), साईं सुदर्शन/विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा औरे यश दयाल
इम्पैक्ट प्लेयर: जोश लिटिल/दसुन शनाका या आर साई किशोर/जयंत यादव)
वहीं, अगर बात चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो कप्तान एमएस धोनी ज्यादा बदलाव करते नहीं है और नॉकआउट मैचों तो वैसे भी धोनी कोई बदलाव करना नहीं चाहेंगे। सिर्फ इम्पैक्ट प्लेयर को ही वह प्लेइंग इलेवन से अंदर-बाहर करना पसंद करेंगे। अगर पहले गेंदबाजी आई तो मथीशा पथिराना प्लेइंग इलेवन में होंगे और पहले बल्लेबाजी आई तो अंबाती रायुडू खेलते नजर आएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायुडू, शिवम दूबे, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षणा
इम्पैक्ट प्लेयर – मथीशा पथिराना