आखिर ज्योमेट्री बॉक्स में क्यों होती हैं ये दो चीजें? 99% को नहीं पता

भारत में स्कूल स्टूडेंट्स के ऊपर पढ़ाई का काफी प्रेशर होता है. अच्छे नंबर्स लाने से ज्यादा अपने रिश्तेदार के बच्चों से अच्छा करने का प्रेशर सबसे ज्यादा होता है. सबसे ज्यादा प्रेशर सातवीं से आठवीं कक्षा के बच्चों के ऊपर आता है. इस दौरान मैथ्स में सबसे अधिक कठिन सवाल आते हैं. इसी दौरान बच्चों के सिलेबस में ज्योमेट्री का चैप्टर आता है.

हर स्टूडेंट अपनी लाइफ में ज्योमेट्री बॉक्स का इस्तेमाल करता है. वैसे तो ज्योमेट्री बॉक्स में कई तरह की चीजें होती हैं, लेकिन इसमें दो ऐसी चीजें होती हैं, जिसका यूज कैसे करें, इसे लेकर लोगों में कन्फ्यूजन होता है. लेकिन आज हम आपकी इस अज्ञानता को हमेशा के लिए दूर कर देंगे. आगे से आप अपने बच्चों को बता पाएंगे कि इनका कैसे इस्तेमाल कैसे करते हैं?

बॉक्स में होती हैं ऐसी चीजें
जब आप ज्योमेट्री बॉक्स खरीदते हैं तो उसके अंदर कई चीजें होती हैं. एक नॉर्मल ज्योमेट्री बॉक्स में प्रोटेक्टर, डिवाइडर, शार्पनर, लेंस, पेन्सिल, स्केल, सीजर, कंपास और दो सेट स्क्वायर होते हैं. इसमें से सेट स्क्वायर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, आखिर इसे बॉक्स में क्यों डाला जाता है, ये कई लोग कभी समझ नहीं पाते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की ने लोगों की इस समस्या को सॉल्व कर दिया है.

ऐसे करें इस्तेमाल
बॉक्स में दो सेट स्क्वायर होते हैं. एक 60 डिग्री तो दूसरा 45 डिग्री का होता है. इसे कागज़ की कटिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है. सोशल मीडिया पर एक लड़की ने इसे यूज करने का सही तरीका शेयर किया. जैसे ही लोगों ने इस वीडियो को देखा, सब हैरान रह गए. कई लोगों ने लिखा कि उन्हें आजतक ये नहीं पता था. कई ने लिखा कि अब वो चैन से मर सकते हैं.

Back to top button