कुछ कैंचियों के हैंडल में क्यों बने होते हैं दांत, क्या होता है इनका काम?

कैंचियां बड़ी काम की चीज होती हैं, घरों में आसानी से मिल जाती हैं. कागज से लेकर कपड़े और किचन के कई सामान काटने में मदद करती हैं. उनका डिजाइन भी काफी अलग-अलग होता है, पर उनका मूल काम एक ही होता है. हालांकि, कुछ कैंची की डिजाइन इतनी ज्यादा विचित्र होती है, कि उसे देखकर आपको समझ ही नहीं आएगा कि वो किस काम आती हैं. जैसे तस्वीर (Why scissors have metal teeth) में दिख रही कैंची को ही ले लीजिए. इस कैंची के हैंडल में दांत बने दिख रहे हैं. आपने भी ऐसी कैंची कभी न कभी देखी होगी. क्या आप जानते हैं कि इसका काम क्या है? अगर आपको नहीं पता, तो परेशान मत होइए, क्योंकि हमें आखिरकार जवाब मिल ही गया है!

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर कई ऐसे ग्रुप्स हैं, जिसपर काफी हैरान करने वाली फोटोज और वीडियोज शेयर किए जाते हैं. हाल ही में r/DoesAnyoneKnow नाम के एक रेडिट ग्रुप पर @No-Bike42 नाम के एक यूजर ने एक फोटो पोस्ट की है. ये फोटो एक कैंची की है. फोटो के साथ उसने सवाल किया- क्या कोई जानता है कि कैंची का ये हिस्सा किस काम आता है?

लोगों ने कैंची को लेकर दिए जवाब
इसके बाद सैकड़ों लोगों ने कमेंट किया और अपने विचार रखे. कई लोगों की बातें सही लग रही हैं. एक यूजर ने कहा कि कैंची के हैंडल पर ये दांत, बोतलों के टाइट ढक्कनों को खोलने के काम आते हैं. एक ने कहा कि ऐसा लगता है ये अखरोट तोड़ने के लिए होते हैं. एक यूजर ने कहा- इसे बोन नॉच या सेरेशन ग्रिप कहते हैं. ये मल्टी परपस होते हैं. इससे नट क्रैक किया जा सकता है, मीट की हड्डियों को तोड़ा जा सकता है, बोतल खोला जा सकता है, वाइन की बोतल का कॉर्क भी खोला जा सकता है.

पहले भी वायरल हो चुकी है कैंची की फोटो
कुछ लोगों ने कहा कि इससे लॉब्स्टर के पंजे तोड़े जा सकते हैं, जबकि बहुत से लोगों ने मीट की हड्डियां तोड़ने की ही बात कही है. एक दूसरे रेडिट ग्रुप, r/whatisthisthing पर भी करीब 9 साल पहले किसी ने ऐसी एक तस्वीर को पोस्ट किया था और पूछा था कि ये हिस्सा क्या होता है. इसमें भी कई लोगों ने कहा कि ये बोन को तोड़ने, काटने में काम आता है. एक ने कहा कि ये किचन में इस्तेमाल होने वाली कैंची है, इस वजह से इसका प्रयोग मांस में फंसी हड्डी को निकालने या मांस के टुकड़े को काटने में किया जाता है. ऐसी रोचक खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहें.

Back to top button