क्या होते हैं पैरोडी अकाउंट, ऐसे पहचाने

अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं तो बहुत से ऐसे टर्म या इससे रिलेटेड चीजें हैं जिनके बारे में आपको पता नहीं होगा। कभी न कभी आपके सामने पैरोडी अकाउंट शब्द का इस्तेमाल किया गया होगा। इसके बारे में बहुत से लोगों नहीं पता है। इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि पैरोडी अकाउंट क्या होता है।

क्या होते हैं पैरोडी अकाउंट?

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए पैरोडी अकाउंट (Parody Account) कोई नया वर्ड नहीं है। दरअसल, ऐसे अकाउंट वह होते हैं जो दिखने में बिल्कुल असली अकाउंट की तरह ही होते हैं। इस तरह के अकाउंट आमतौर पर पॉपुलर और सेलिब्रिटियों के होते हैं। इनको दूसरे शब्दों में फैन पेज भी कह सकते हैं। इन पर इन लोगों से संबधित जानकारी दी जाती है।

यूजर्स होते हैं कन्फ्यूज
इस तरह के अकाउंट कई बार यूजर्स के बीच कन्फ्यूजन भी पैदा कर देते हैं। लेकिन थोड़ा ध्यान देने पर इनकी पहचान की जा सकती है। इस तरह के अकाउंट्स के खिलाफ कुछ महीने पहले X ने भी सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा था। एलन मस्क ने साफ कहा था जो लोग पैरोडी अकाउंट चला रहे हैं उनके अकाउंट के सामने पैरोडी अकाउंट लिखना होगा। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसको सस्पैंड किया जा सकता है।

ऐसे कर सकते हैं पहचान
पैरोडी अकाउंट की पहचान करने के लिए आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए।
पैरोडी अकाउंट पर असली अकाउंट की तुलना में कम फॉलोअर होते हैं। जिससे इसकी पहचान की जा सकती है।
ऐसे अकाउंट पर अक्सर पैरोडी लिखा होता है। जो पहचान का सबसे अच्छा तरीका है।

Back to top button