बेहद कमाल की हैं ये इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में ही…

चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD (बिल्ड योर ड्रीम्स) बसों के साथ भारतीय बाजार में अपने कदम रखें ते। आपको बता दें कंपनी नवंबर 2021 से  ऑल-इलेक्ट्रिक BYD e6 इलेक्ट्रिक MPV भी सेल कर रही है। वहीं इसके  e6 इलेक्ट्रीक MPV को कमर्शियल में काफी पसंद भी किया जा रहा है।  लेकिन चीनी वाहन निर्माता कंपनी अब भारत में BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ पैसेंजर व्हीकल में अब अपने कदम रखने जा रही है

भारतीय बाजार में BYD Atto 3 की किससे होगी टक्कर

कंपनी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी को इसी साल दिवाली के दौरान लॉन्च करने की प्लानिंग बना रही है। भारतीय बाजार में  ये कार MG ZS EV, Hyundai Kona EV और जल्द ही लॉन्च होने वाली Mahindra XUV400 को टक्कर देने वाली है। इसकी लंबाई 4,455mm, चौड़ाई 1,875mm और व्हीलबेस 2,720mm है। वहीं इस एसयूवी कार का वजन 1,680-1,750 किलोग्राम  के बीच है। ये अपने BYD 2023 ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहन का अनावरण करेगा। वहीं कंपनी का लक्ष्य भारत में 10000 असेंबल किए गए वाहनों की बिक्री  करना है।

BYD ATTO 3 बैटरी

नया BYD Atto 3 एक सिंक्रोनस मोटर से लैस है जो 204bhp और 310Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं इस इलेक्ट्रिक एसयूवी का दावा है कि ये महज 7.3 सेकेंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है।ये एसयूवी दो बैटरी पैक – 49.93kWh और 60.48kWh के ऑप्शन के साथ आती है। BYD e6 इलेक्ट्रिक एसयूवी में ब्लेड बैटरी  टेक्नौलोजी है, इस कार की बैटरी को 3-पिन एसी या टाइप-2 एसी चार्जर से चार्ज  किया जा सकता है। यह 80kW DC फास्ट चार्जिंग  को भी सपोर्ट करती है, यह 1 घंटे से भी कम समय में बैटरी पैक को चार्ज कर देता है।

BYD e6  फीचर्स

BYD e6  में मिलने वाले फीचर्स से ये अंदाजा लगाया जा लगता है कि इसमें भी ये बेहतरीन फीचर्स मिल सकते है। इसमें एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक पैनोरमिक सनरूफ, 18-इंच के अलॉय व्हील, पावर्ड फ्रंट सीट, 12.8-इंच रोटेटिंग टचस्क्रीन, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक टेलगेट और एम्बिएंट लाइटिंग आता है। वहीं इसमें सुरक्षा के मामले में इसमें 7 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), हिल डिसेंट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा, टायर-प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)  जैसे अन्य सुविधाएं भी मिलती है।

Back to top button