इंटरनेट चलाते हैं हम, कीमत चुका रही है धरती, जाने कैसे?

एक वक्त था, जब कुदरत की हम पूजा करते थे और प्रकृति का प्यार भी इंसानों को भरपूर मिलता था. उस वक्त में मेहनत ज्यादा थी लेकिन धरती इतने कष्ट में भी नहीं थी, जितनी आज है. इंसान विज्ञान के ज़रिये अपनी सुविधाएं बढ़ा रहा है लेकिन उसका ध्यान इस बात पर नहीं जा रहा है कि इससे धरती की क्या हालत हो रही है.
अंतरिक्ष से जब धरती को देखा जाता है तो उसका ऐसा व्यू मिलता है कि आप उसके कोने-कोने पर नज़र मार सकते हैं. आज आपको एक ऐसा वीडियो दिखाएंगे, जो आपको हैरान कर देगा. आप इसमें देख सकते हैं कि हमारे हाई स्पीड इंटरनेट की कीमत कुदरत और हमारी पृथ्वी कैसे चुका रही है. तार कें जंजाल में घिरी पृथ्वी को देखकर आप दुखी हो जाएंगे.
तारों के जंजाल में उलझी पृथ्वी
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पृथ्वी अपनी गति से घूम रही है. पृथ्वी के नीले हिस्से पर आप देख सकते हैं रंग-बिरंगे तार दिखाई दे रहे हैं. कभी ये तार ज्यादा तो कहीं कम हैं लेकिन इन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि मानो पृथ्वी इन तारों से बंधी हुई है या फिर वो इनके बीच में उलझ गई है. वीडियो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये सबमरीन केबल्स का जाल है, जो पानी वाले हिस्से में दिखाई दे रहा है. हमारा इंटरनेट ट्रैफिक इन्हीं केबल्स के भरोसे चलता है.
वीडियो को ऑनलाइन सोशल प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @wonderofscience नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो के साथ ये भी बताया गया है कि इन केबल्स की लंबाई लगभग 1.3 मिलियन किलोमीटर है, जो धरती से चांद की दूरी के बराबर ही है. वीडियो देखने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है. कुछ यूज़र्स ने तो कहा कि उन्हें अब तक लगता था कि इंटरनेट सैटेलाइट के ज़रिये आता है. एक यूज़र ने तो कहा इसीलिए इसे जाल कहते हैं.