हरियाणा में मौसम विभाग ने 5 जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
अंबाला में हुई भारी बरसात के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सुबह से चल रही मुसलाधार बरसात के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। सड़कें मानों नदियों में तब्दील हो गई हों। बरसात से पहले अंबाला नगर निगम हर बार बड़े-बड़े दावे करता है, लेकिन बरसात के बाद सामने आई तस्वीरों ने नगर निगम के सभी दावों की पोल खोल कर रख दी है। कुछ ही घंटों की बरसात ने शहर की कई सड़कों को नदी में तब्दील कर दिया।
बताया जा रहा है कि मौसम विभाग ने हरियाणा में अंबाला, पंचकूला सहित पांच जिलों में पांच दिनों का भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। ऐसे में बरसात अगर ऐसे ही पड़ती रही तो तस्वीरें और भी भयानक हो सकती हैं। अंबाला के पॉश इलाकों में भी बरसात का पानी लोगों को डरा रहा है। अंबाला के लोग गुस्से में हैं और सड़कों पर जलभराव की स्थिति को लेकर सीधे-सीधे सरकार और प्रशासन को गुनहगार मान रहे हैं।
अंबाला शहर नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर प्रतिनिधि सरकार और अधिकारियों का बचाव करते दिखे। सुन्दर ढींगरा की मानें तो बरसात में जो जल भराव की स्थिति बनती है वो बरसात रुकने के कुछ घंटों बाद ठीक हो जाती है। यही कारण है कि जनता के प्रतिनिधि 2014 के हालातों का हवाला देकर प्रशासन की इस लापरवाही को छुपाते दिखें।